रांची, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रांची के सदर थाना क्षेत्र के पीएचईडी पहाड़, फुचका टोली से एक अज्ञात युवती के शव बरामदगी मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपितों में बुटी मोड़ शिवाजी नगर निवासी जयपाल सिंह, पुत्र धीरज कुमार सिंह और करण कुमार सिंह शामिल है. इनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू, मृतका का सिम, तीन मोबाईल फोन बरामद किया गया है.
सिटी एसपी पारस राणा ने प्रेस वार्ता में sunday को बताया कि 29 सितंबर को एक युवती का शव बरामद किया था. मामले की जांच को लेकर एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने हत्याकांड में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. जांच में यह पता चला है कि युवती की हत्या 80 हजार रुपये के बकाये को लेकर की गई थी.
सिटी एसपी ने बताया कि हत्याकांड की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने तकनीकी शाखा और एफएसएल टीम के सहयोग से यह पता लगाया कि मृत युवकी का नाम तनु है और वह ओरमांझी थाना क्षेत्र के श्रवण नायक की पुत्री थी.
गिरफ्तार आरोपितों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसपी ने बताया कि घटना के मुख्य आरोपित जयपाल सिंह पर मृतका तनु का 80 हजार रुपया बकाया था. वह इस राशि को लौटाना नहीं चाहता था. जब तनु ने पैसे के लिए दवाब बनाया तो जयपाल सिंह ने उसे पीएचईडी पहाड़ पर बुलाया.
जब तनु पहाड़ पर पहुंची तो जयपाल सिंह और उसके दोनों पुत्र ने उसके मोबाइल से फोन पे के जरिये और 50 हजार रुपये ले लिया. इसके साथ ही निर्ममता से उसकी हत्या कर दी. आरोपित जयपाल सिंह लोहरदगा का रहने वाला है. पुलिस ने घटना में शामिल उसके दोनों पुत्र धीरज कुमार सिंह और करण कुमार सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2025 से देश वैश्विक स्तर पर टेलीकॉम हब के रूप में होगा स्थापित: पी रामकृष्ण
मध्य प्रदेश : जीतू पटवारी ने की स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला को बर्खास्त करने की मांग
अपारशक्ति खुराना का नया गाना 'सुनदा रवां' रिलीज, बरखा सिंह के साथ दिखा रोमांस
तरनतारन उपचुनाव : आम आदमी पार्टी ने हरमीत सिंह संधू को उम्मीदवार घोषित किया
करिश्मा-संजय अपने बेटे के जन्म के बाद शादी बचाने की कर रहे थे कोशिश, बहन ने बताया प्रिया ने मारी रिश्ते में सेंध