जबलपुर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के जबलपुर में मां नर्मदा के पावन तट गौरीघाट में sunday शाम को आयोजित दीपोत्सव जबलपुर 2025 के भव्य आयोजन में संस्कारधानी जबलपुर अलौकिक, अविष्मरणीय, अद्भुत आयोजन की साक्षी बना. लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के आह्वान पर दीपावली की पूर्व संध्या पर आयोजित नर्मदा दीपोत्सव मे ग्वारीघाट के सभी तटों का 51 हजार दीपो से श्रृंगार किया गया साथ ही आकर्षक लेजर शो एवं मनमोहक आतिशबाजी ने उपस्थित जनसमुदाय का मन मोहा लिया. संतो के पावन सानिध्य में बड़ी संख्या में नर्मदा तट पहुंचे सभी भक्त जनों ने तट पर एक एक दीप जलाकर जबलपुर के साथ प्रदेश एवं देश की समृद्धि हेतु कामना की.
इस अवसर पर सिंह ने कहा मां नर्मदा जी की प्रेरणा और पूज्य संतो के निर्देश पर इस चतुर्थ वर्ष में दीपावली की पूर्व संध्या पर मां नर्मदा के पावन तटों का हजारों दीपों को प्रज्वलित कर श्रृंगार किया गया और एक एक दीप जब प्रज्वलित हुआ तो उसके प्रकाश ने हमारी परंपरा, संस्कृति, आदर्शो और सिद्धांतो का अहसास कराया.
सिंह ने कहा जब दीपोत्सव प्रारम्भ किया था तब कल्पना नहीं थी इसका स्वरूप इतना विराट होगा और प्रथम वर्ष ही पूज्य संतो के आशीर्वाद और सहमति से हमने इसे हर वर्ष मानने का निर्णय किया और उसके बाद चार वर्षों से लगातार हम माँ के तट पर हम दीपोत्सव मना रहे है.
हम सनातनी परंपरा को मानने वाले है और हमारी परंपरा है कि किसी भी शुभ कार्य का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर किया जाता है और हमारा सबसे बड़ा पांच दिवसीय पर्व दीपावली तो रोशनी, उत्साह और उल्लास का ही पर्व है इसीलिए तीन वर्ष पूर्व मां के तट पर दीपोत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया और जबलपुर वासियों ने इसमें भागीदारी कर इसे अधिक सफल बनाया और सबने मिलकर 51 हजार दीपो से तट पर मां का श्रृंगार किया, साथ ही मनमोहक आतिशबाजी और सनातनी थीम पर आयोजित आकर्षक लेजर शो का भी आनंद सभी ने लिया.
सिंह ने सभी को दीपावली की शुभकामनायें देते हुये कहा जबलपुर, प्रदेश और देश की जनता को अपनी ओर से दीपावली की शुभकामना देता हूं, यह दीपावली सभी के लिए मंगलमय हो यह कमाना मां नर्मदा से है. पूज्य संतो ने शंख ध्वनि के साथ कार्यक्रम की शुभारम्भ किया इसके बाद संतो, जनप्रतिनिधियों के साथ उपस्थित जनसमूह ने दीपो को प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात मां नर्मदा अष्टक एवं माँ की महाआरती की गई.
दीपोत्सव में इस वर्ष भी सनातनी थीम पर आकर्षक लेजर शो का प्रदर्शन किया गया जिसे देखकर उपस्थित जनसमुदाय मोहित हो गया और सभी ने इस आयोजन की सराहना की. नर्मदा तट में 15 मिनिट से अधिक समय तक लगातार गगनचुंबी और रन बिरंगी आतिशबाजी ने सभी का मन मोहा. दीपोत्सव जबलपुर के आयोजन में जगतगुरु स्वामी डॉ. नरसिंहदेवाचार्य जी, पूज्य स्वामी बालगोविंदाचार्य जी, पूज्य स्वामी गिरीशानंद जी साकेत धाम, पूज्य स्वामी राजाराम जी, स्वामी मुकुंददास जी महाराज गुप्तेश्वर, पूज्य पागलानंद जी महाराजस्वामी कालीनंद जी, साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी, स्वामी अशोकानंद जी महाराज, , साध्वी शिरोमणि, चन्द्रशेखरानंद जी, पं तरुण चौबे जी, पूज्य मैत्री दीदी जी सहित संतो का आशीर्वाद मिला.
इस अवसर पर विधायक अशोक रोहाणी, अभिलाष पांडे, नीरज सिंह, संतोष बरकडे, भाजपा जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल, महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, जिप अध्यक्ष आशा गोंटिया, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, रविकिरण साहू, राममूर्ति मिश्रा, संदीप जैन, ओमकार दुबे, सोनू बचवानी के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
Bihar Election 2025: RJD ने जारी की 143 प्रत्याशियों की सूची, तेज प्रताप यादव के खिलाफ भी उतरे उम्मीदवार
एसएससी क्या है, कौन सी जॉब निकालता है और हर साल कितने मौक़े बनते हैं?
अब नहीं जमेगा जोड़ों में यूरिक एसिड! रोज सुबह खाएं` ये चीज़ और देखें चमत्कारी असर डॉक्टर भी हुए हैरान
डॉ. मर्चना खुशरू को ISRO से मिला प्रतिष्ठित शोध प्रोजेक्ट
पंजाब : बंदी छोड़ दिवस, दीपावली के उपलक्ष्य में स्वर्ण मंदिर को रोशन किया गया