Next Story
Newszop

काठमांडू में आज होगा तीन दिवसीय 'सागरमाथा संवाद' का आगाज

Send Push

काठमांडू, 16 मई . नेपाल की राजधानी काठमांडू में आज सरकार के तत्वावधान में ‘सागरमाथा संवाद’ कार्यक्रम का आगाज होगा. इस दौरान जलवायु परिवर्तन और उसे पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा होगी. विदेश मंत्रालय के इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली करेंगे. इसमें हिस्सा लेने के लिए भारत के वनमंत्री भूपेंद्र यादव एवं चीन के संसद के डिप्टी स्पीकर काठमांडू पहुंच चुके हैं. कार्यक्रम में 175 देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है.

विदेशमंत्री डॉ. आरजू राणा ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और हिमालय पर इसके प्रभाव जैसे गंभीर मसलों पर चर्चा करने के लिए नेपाल सरकार इस अंतरराष्ट्रीय फोरम की शुरुआत कर रही है. कार्यक्रम में 12 देशों के मंत्री अपने विचार रखेंगे. उद्घाटन सत्र में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़ेंगे. भारत के वनमंत्री यादव उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे.

डॉ. राणा के मुताबिक कार्यक्रम में विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक, संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन संबंधी संगठन सहित विभिन्न 61 संगठनों के प्रतिनिधि भी विचार रखेंगे. संयुक्त राष्ट्र ने 2025 को अंतरराष्ट्रीय नदी संरक्षण वर्ष के रूप में मनाने का फैसला किया है. इस पर भी कार्यक्रम में विशेष चर्चा की जाएगी.

—————

/ पंकज दास

Loving Newspoint? Download the app now