कोरबा, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में स्थित मिनीमाता बांगो बांध में पानी की आवक में कमी के कारण जलस्तर शाम 5:05 बजे 357.70 मीटर तक पहुंच गया। इस कमी के कारण गेट संख्या 5 को 0.50 मीटर कम कर दिया गया, जिससे रेडियल गेटों से कुल डिस्चार्ज 20453 क्यूसेक से घटकर 17574 क्यूसेक हो गया। वर्तमान में गेट संख्या 4, 5, 6, 7 और 8 खुले हैं और जलविद्युत संयंत्रों की तीन इकाइयाँ पूरी क्षमता से चल रही हैं और 9000 क्यूसेक पानी छोड़ रही हैं। इस प्रकार, शाम 5:05 बजे मिनीमाता बांगो बांध से कुल डिस्चार्ज 26574 क्यूसेक है।
कार्यपालन अभियंता धर्मेंद्र नीखरा ने बताया कि, पानी की आवक कम होने पर आवश्यकतानुसार गेटों से डिस्चार्ज कम व बंद कर दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
कर्क राशि वाले हो जाएं तैयार! 12 सितंबर को किस्मत चमकेगी या आएगी मुसीबत?
सिंह राशि वाले हो जाएं सावधान! 12 सितंबर को आ सकती है मुसीबत, लेकिन धन-दौलत में होगा बड़ा फायदा
एनएचआरसी ने 'ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म' पर प्रतिबंधित चाकू बेचने के मामले में दिया त्वरित कार्रवाई का आदेश
हिंदी साहित्य का ध्रुव तारा चन्द्रधर शर्मा गुलेरी, कहानियों में संस्कृति और संवेदना के रंग
एशिया कप 2025: बांग्लादेश ने हांगकांग से लिया 11 साल पुराना हिसाब, 7 विकेट से धमाकेदार जीत