हरिद्वार, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले की पुलिस व्यवस्था में बड़ा फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 11 निरीक्षक और 10 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के शनिवार देर रात जारी ट्रांसफर आदेश में इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा को एक बार फिर ज्वालापुर कोतवाली की जिम्मेदारी दी गयी है। अमरजीत सिंह को कोतवाली ज्वालापुर से मंगलौर कोतवाली प्रभारी बनाया गया है। मंगलौर से शांति कुमार को रानीपुर कोतवाली, कमल मोहन भंडारी को हाई कोर्ट, शिकायत प्रकोष्ठ व अन्य सेल प्रभारी और मनीष उपाध्याय को कोतवाली रुड़की का प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा खानपुर से रविंद्र शाह को थाना प्रभारी कनखल, चंद्र मोहन सिंह को पुलिस कार्यालय हरिद्वार, थाना सिडकुल से मनोहर सिंह भंडारी को कोतवाली गंग नहर भेजा गया है। गंगनहर से आरके सकलानी को डीसीआरबी व अन्य सेल प्रभारी, रुड़की कोतवाली से मणि भूषण श्रीवास्तव को एस आई एस शाखा और डीसीआरबी सेल से प्रदीप बिष्ट को सीयू प्रभारी रुड़की बनाकर भेजा गया है। श्यामपुर थाने से नितेश शर्मा को सिडकुल थाने की जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी के कार्यालय वाचक मनोज शर्मा को थाना अध्यक्ष श्यामपुर, भगवानपुर थाने से धर्मेंद्र राठी को थाना अध्यक्ष खानपुर और गंग नहर कोतवाली से अजय शाह को झबरेड़ा थाने की जिम्मेदारी दी गई है। अंकुर शर्मा को थाना अध्यक्ष बहादराबाद, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीप कुमार को गंगनहर, नंदकिशोर ग्वाड़ी को कोतवाली नगर, रमेश सैनी को भगवानपुर, संतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार को कोतवाली ज्वालापुर और ज्वालापुर से नितिन चौहान को कनखल में तैनात किया गया है।
————–
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे बांग्लादेशी बने लिटन दास
किडनी की पथरी हो` या फिर किडनी को नया जीवन देना हो, सबसे आसान और कारगर घरेलु उपाय
यूं ही नहीं चांद तक पहुंचा भारत...भारतीय छात्रों ने आदित्य-एल1 का उपयोग करके बनाया ऐसा AI जो पहले ही करेगा 'सौर तूफानों' से अलर्ट
नेपाल की कमान सुशीला कार्की के हाथों में, उच्चस्तरीय बैठक में हुआ निर्णय
मोहाली में सीएम भगवंत मान से मिले आप सांसद चब्बेवाल, बोले अब सेहत में सुधार