लखनऊ, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की स्मृतियों को नमन करते हुए कहा कि शास्त्री जी ने स्वाधीनता की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभायी तथा स्वाधीन भारत को यशस्वी नेतृत्व प्रदान किया.
शास्त्री जी की जयन्ती की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी एक सन्देश में Chief Minister ने कहा कि शास्त्री जी सादगी की प्रतिमूर्ति थे. गाँधी जी के स्वदेशी व स्वावलम्बन के विचारों के वे वास्तविक नेता थे. शास्त्री जी ने ‘जय जवान, जय किसान’ उद्घोष द्वारा देश को सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का मार्ग दिखाया. उनके यशस्वी नेतृत्व में देश खाद्यान्न संकट से उबरा और वर्ष 1965 के युद्ध में भारत ने अपने शौर्य और पराक्रम का लोहा मनवाया. Chief Minister ने कहा कि शास्त्री जी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश के लिए कार्य करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
—————
(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला
You may also like
जब आंखें नम हों सिर झुका हो` और बेटी की मोहब्बत बेशर्मी पर अड़ी हो अपनी ही बेटी के आगे हाथ जोड़कर इज्जत की भीख मांगते रहे पिता
60KG सब्जी45KG चावल25KG दाल40 मुर्गे सब एक` दिन में चट कर जाता है दुनिया का सबसे बड़ा परिवार
पॉश इलाके में सेक्स रैकेट का खुलासा, दो गिरफ्तार
ठाणे में 1056किलो व 2693लीटर कोडीन कफ सिरप सहित 143 करोड़ के ड्रग नष्ट किए
यूं ही नहीं होते नाखूनों पर पड़ने` वाले धब्बे ये होते हैं शुभ-अशुभ के संकेत