विश्व दृश्य-श्रव्य मनोरंजन शिखर सम्मेलन को उद्योगपति मुकेश अंबानी ने किया संबोधित
अंबानी ने मनोरंजन के क्षेत्र में बदलाव की प्रेरणा के लिए मोदी की दूरदृष्टि की प्रशंसा की
मुंबई, 2 मई . रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत सिर्फ एक देश नहीं है, यह कहानियों का समाज है, जहां कहानी सुनाना जीवन का एक तरीका है. उन्होंने कहा कि कथात्मक संरचना भारतीय जीवन शैली के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ी हुई है, और महाकाव्यों से लेकर पौराणिक कथाओं तक, कथात्मक संरचना भारत की विरासत रही है. विषय-वस्तु महत्वपूर्ण है और अच्छी कहानियों का बाजार में हमेशा मूल्य होता है. उन्होंने कहा कि यह एक शाश्वत सिद्धांत है और वैश्विक मनोरंजन का आधार है. भारत मनोरंजन क्रांति की अगुवाई करने के लिए तैयार है.
मुकेश अंबानी शुक्रवार को बांद्रा में आयोजित विश्व दृश्य-श्रव्य मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स 2025) को संबोधित कर रहे थे. अंबानी ने अपने संबोधन में मनोरंजन के क्षेत्र में परिवर्तन को प्रेरित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदृष्टि की प्रशंसा की तथा वेव्स शिखर सम्मेलन को भविष्य की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया. अंबानी ने वैश्विक संस्कृति और रचनात्मकता के क्षेत्र में भारत के बढ़ते प्रभाव को भी स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र भारत की ‘सॉफ्ट पावर’ है, यानी राजनीतिक दायरे से परे इसकी सांस्कृतिक ताकत है, लेकिन हमारा मानना है कि यही भारत की असली ताकत है.
अंबानी ने कहा कि देश मनोरंजन क्रांति की अगुवाई करने के लिए तैयार है, जिसे तीन स्तंभों से बल मिलेगा-सम्मोहक विषय-वस्तु, गतिशील जनसांख्यिकी और तकनीकी नेतृत्व. उन्होंने कहा कि भारत की डिजिटल क्रांति सिर्फ पैमाने की कहानी नहीं है, बल्कि आकांक्षा, महत्वाकांक्षा और परिवर्तन की कहानी भी है.
—————
यादव
You may also like
कर्नाटक में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता की हत्या पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप
जन अभियान के माध्यम से 'नक्शा' कार्यक्रम का लाभ जन-जन तक पहुंचाना उद्देश्यः शिवराज
रिश्वत के वायरल वीडियो के मामले में मानसरोवर थाने का एएसआई सस्पेंड
पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद कट्टे में छिपाई लाश
जिला के विकास को सभी विभाग समन्वय के साथ करें काम : डी सी