—बेनियाबाग से लेकर नई सड़क तक सजावट का कार्य शुरू
वाराणसी,31 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जश्ने ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां शुरू हो गई है। आगामी 04 व 05 सितंबर को मनाए जाने वाले इस महापर्व में रवायत के अनुसार बेनियाबाग हड़हा मैदान से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा। यह जुलूस दालमंडी, नई सड़क, कुरैशाबाद, फाटक शेख सलीम होते हुए मरकज पर समाप्त होगा। जुलूस के बाद मौलाना सूफी मोहम्मद ज़ाकिउल्लाह असदुल कादरी की आगाज़ी तक़रीर होगी और फिर नातिया मुकाबला आयोजित किया जाएगा।
रविवार को दालमंडी स्थित मुस्लिम मुसाफिर खाना में मरकज़ी यौमुन्नबी कमेटी के सदर हाजी सैय्यद शकील अहमद और सेक्रेटरी हाजी महमूद खान ने यह जानकारी पत्रकारों को दी। पदाधिकारियों ने बताया कि 05 सितंबर को बारहवीं रबीउल अव्वल की शाम ताज होटल (नश्रगाह) से अंजुमनों को ईनाम वितरण कर हौसला अफजाई की जाएगी। कमेटी ने जिला प्रशासन से महापर्व पर साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत, बिजली आपूर्ति और ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। कार्यक्रम में बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री ज़मा खान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। हाजी महमूद खान ने बताया कि हज़रत मोहम्मद ने पूरी दुनिया को मोहब्बत और इंसानियत का पैगाम दिया था। बनारस की गंगा-जमुनी तहज़ीब को कायम रखते हुए यह जश्न सभी धर्मों के साथ मिलकर मनाया जाएगा।
बताते चले वाराणसी में पैगंबर मोहम्मद (स.) की पैदाइश (ईद मिलादुन्नबी) के अवसर पर भारी उत्साह और जोश के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाता है। जिसमें हजारों लोग शामिल होते है। जुलूस में धार्मिक उत्साह के साथ लोग इस्लामी परचम के साथ शान से तिरंगा भी लहराते है। इस दौरान हुजूर की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा की सदाएं बुलन्द करते है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
पीएम मोदी-पुतिन की मुलाक़ात से ट्रंप को लगेगा आघात! एससीओ शिखर सम्मेलन में भारत का पावर शो
अतीत` को याद कर आज भी कांप जाती हैं सनी लियोन कहा – मेरी उम्र बहुत छोटी थी और शरीर पर काले बाल…..
सीजन खत्म होते ही AC की सर्विस क्यों है जरूरी? एक्सपर्ट्स से जानें
बिना इंटरनेट अब होगा डिजिटल पेमेंट! जानिए UPI का नया अवतार
बागेश्वर` धाम के पंडित जी हर महीने कितनी कमाई करते हैं? धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कुल संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आप