दुमका, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के गोपीकांदर प्रखंड के सुरजूडीह पंचायत के पहाड़पुर गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों को डायरिया ने अपने चपेट में लिया है. चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर में शुक्रवार को भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. मरीजों में छबिलाल हांसदा (45), शिवानी हांसदा(14), रोसेबेला हांसदा (14) और रामजीत हांसदा (11) शामिल है. सभी एक ही परिवार के हैं.
बताया जाता है कि परिवार में कुल नौ सदस्य हैं. मरीज तीनों भाई बहन की मां हेमंती मरांडी ने बताया कि हमलोग जल मीनार का पानी पीते थे. पिछले एक सप्ताह में चापाकल का पानी पीते हैं. परिवार में बाकी पांच सदस्य फिलहाल स्वास्थ हैं.
इस संबंध में डॉक्टर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि मरीजों का ईलाज चल रहा है और स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि सभी के sunday तक ठीक होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि sunday को पहाड़पुर में मेडिकल टीम भेजा जाएगा और पूरे गांव में बिलीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा. गांव के अन्य घरों में डायरिया नहीं फैला है और स्थिति नियंत्रण में है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

नोएडा में कल से शुरू होगा SIR, घर-घर जाकर टीम करेगी वोटर वेरिफिकेशन, यह रहेगा कार्यक्रम

पानीˈ पीने में सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं 90% लोग जानिए आयुर्वेद क्या कहता है सही समय और तरीका﹒

येˈ हैं वो 4 कारण, जिसके चलते पुरुष शादीशुदा महिलायों की ओर अधिक आकर्षित होते हैं﹒

जिसˈ ट्रक ड्राइवर के नाम से कांपती थी रूह, कॉन्डम के जखीरे ने खोले थे जिसके गुनाहों के राज! अब मिली उसकी लाश﹒

शेफाली वर्मा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप इतिहास में कोई पुरुष क्रिकेटर भी नहीं कर पाया ऐसा





