विशाखापट्टनम, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 सीज़न में यूपी योद्धाज अपना अभियान 30 अगस्त को राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम, विशाखापट्टनम में मेजबान तेलुगु टाइटंस के खिलाफ शुरू करेंगे। पिछले सात सीज़नों में छह बार क्वालिफाई करने वाली यह टीम एक और शानदार सीज़न की नींव रखने के लिए पूरी तरह तैयार है। जसवीर सिंह की कोचिंग और डिफेंडर सुमित सांगवान की कप्तानी में टीम के पास आशु सिंह, गुमान सिंह और सुरेंदर गिल जैसे उभरते सितारों की मजबूत लीडरशिप ग्रुप भी मौजूद है।
योद्धाओं की टीम में इस बार नई ऊर्जा का संचार दिख रहा है। नीलामी से पहले उन्होंने अपने अधिकांश खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था और फिर कुछ रणनीतिक खरीदारी की, जिसने टीम की ताकत को नए स्तर तक बढ़ा दिया।
कप्तान सुमित सांगवान ने कहा, “हमें अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है, चाहे वे पुराने हों या नए। टीम का प्री-सीज़न बेहद सकारात्मक रहा है और हम इस बार खिताब जीतने की गंभीर चुनौती पेश करने के लिए तैयार हैं। पूरे दल में उत्साह है और हम अपने प्रशंसकों को घर बैठकर सिर्फ खुशी देना चाहते हैं।”
योद्धाज ने सबसे पहले अपने डिफेंस को मजबूत करने के लिए महेन्दर सिंह और मोहम्मदरेज़ा कबूद्राहंगी को शामिल किया, वहीं रेडिंग विभाग को धार देने के लिए स्टार रेडर गुमान सिंह को 1.073 करोड़ रुपये में खरीदा। इनके अलावा भवानी राजपूत, गगन राजू गौड़ा, सुरेंदर गिल, केशव कुमार, शिवम चौधरी, राइट कॉर्नर हितेश, लेफ्ट कॉर्नर सुमित सांगवान, राइट कवर आशु सिंह और राइट कॉर्नर साहुल कुमार जैसे खिलाड़ी टीम की उम्मीदों के केंद्र में रहेंगे। इन सबने पिछली बार शानदार प्लेऑफ़ रन में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
दूसरी ओर, टाइटंस का पिछला सीज़न औसत दर्जे का रहा। उन्होंने 22 मैच खेले, जिसमें 12 जीत और 10 हार के साथ कुल 66 अंक हासिल किए। हालांकि, आखिरी पांच में से तीन मैच हारने के चलते वे महज़ चार अंकों से टॉप-6 में जगह बनाने से चूक गए और अंततः सातवें स्थान पर रहे।
अपने घरेलू मैदान पर उतरते हुए टाइटंस सीज़न की शुरुआत दमदार तरीके से करना चाहेंगे, लेकिन सामने उन्हें एक बेहद सशक्त चुनौती देने वाली यूपी योद्धाज की टीम होगी, जो अब तक अपने पीकेएल सफर में लगातार अच्छा प्रदर्शन का पर्याय रही है।
टीमें:
यूपी योद्धाज: गुमान सिंह, डोंग गियॉन ली, प्रणय राणे, भवानी राजपूत, सुरेंदर गिल, गगन गौड़ा, शिवम चौधरी, केशव कुमार, जतिन सिंह, मोहम्मदरेज़ा कबूद्राहंगी, महेन्दर सिंह, रोनक नैण, सुमित सांगवान (कप्तान), आशु सिंह (उप-कप्तान), साहुल कुमार, हितेश कादियान, जयेश महाजन, गंगाराम, सचिन मणिपाल।
तेलुगु टाइटंस: विजय मलिक (कप्तान), अजीत पवार, आशीष नारवाल, सागर, मनीष, शंकर गडई, चेतन साहू, नितिन, रोहित सिंह, प्रफुल्ल जवरे, जय भगवान, भरत, शुभम शिंदे, अमन, आमिर एजलाली, अंकित, अवि दुहन, बंटू मलिक, राहुल दागर, गणेश पार्की।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Sagar: खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र की हत्या, बिजरी गांव में दहशत और सन्नाटा पसरा, भारी पुलिस बल तैनात
PAK vs AFG: सलमान आगा और हारिस रऊफ़ चमके, पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज़ में अफ़ग़ानिस्तान को 39 रन से हराया
The Summer I Turned Pretty: अंतिम तीन एपिसोड का ट्रेलर जारी
ज्यादा बोलूंगा तो विवाद खड़ा हो जाएगा... महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल
भारतीय सेना ने 'कन्वर्ज कैप्सूल-2' का किया सफल आयोजन