Next Story
Newszop

मुंबई पानी-पानी, आज भी तेज बारिश के आसार

Send Push

मुंबई, 28 मई . देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज भी महानगर और उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश, आसमानी बिजली गिरने और तेज हवा चलने की संभावना है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि दिनभर सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे. महाराष्ट्र की राजधानी मंगलवार को पानी-पानी रही. उपनगर खार के कई इलाकों में जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कल कहा था कि देश में इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून की बारिश दीर्घावधि औसत का 106 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. यह अनुमान अप्रैल के 105 फीसदी के अनुमान से अधिक है. वैसे देश में दीर्घावधि औसत वर्षा 868.6 मिलीमीटर है. आईएमडी ने कहा कि मानसून सीजन (जून से सितंबर) के दौरान पूरे देश में सामान्य से ज्यादा के अलावा उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्रों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है.

—————

/ मुकुंद

Loving Newspoint? Download the app now