Next Story
Newszop

राजेश मुरारी बने नवादा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष , राकेश को मिला सचिव का ताज

Send Push

नवादा, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) ।नवादा जिला क्रिकेट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन गुरुवार को कर लिया गया है। राजेश कुमार मुरारी फिर से अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। जबकि राकेश कुमार सचिव चुने गए हैं।

नई कार्यकारिणी गठन के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा की आम सभा में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक संजय कुमार एवं निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता राकेश कुमार के द्वारा आगामी सत्र 2025-28 के लिए अध्यक्ष राजेश कुमार, उपाध्यक्ष रंजन कुमार सिन्हा, सचिव राकेश कुमार, संयुक्त सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे ,क्लब प्रतिनिधि अरुण यादव चुने गए।

खिलाड़ियों के प्रतिनिधि के रूप में मनीष कुमार (गोविंद) एकल नामांकन के आधार पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। ।

इस आम सभा में भाग लेने के लिए जिला क्रिकेट संघ नवादा से पंजीकृत सभी पूर्णकालीन क्लबो के अध्यक्ष अथवा सचिव उपस्थित रहे। चुनाव में जिला क्रिकेट संघ नवादा के पदाधिकारी को बिहार क्रिकेट संघ से नियुक्त पर्यवेक्षक एवं चुनाव पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित् प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

नवादा जिला क्रिकेट संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी के द्वारा नवादा जिले में क्रिकेट खिलाड़ियों की मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने तथा जिले में क्रिकेट के विकास करने का दृढ़ संकल्प लिया गया। इस दौरान इस वर्ष बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी दीपक कुमार, सुमन सौरभ, अनुराग कुमार, यीशु कुमार ,मुस्कान वर्मा तथा प्रिया राज को मोमेंटो एवं बुके देकर सम्मानित किया गया।संगठन के द्वारा आयोजित ए डिवीजन लीग मैचों के लिए चेयरमैन के रूप में राजेश कुमार, जबकि बी डिवीजन लीग के चेयरमैन के रूप में निशांत कुमार तथा चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के चेयरमैन बबलू कुमार वर्मा को बनाया गया।

सीनियर सिलेक्शन कमिटी में सुभाष प्रसाद अध्यक्ष और विकास कुमार को संयोजक बनाया गया। जूनियर सिलेक्शन कमेटी में श्याम देव कुमार को अध्यक्ष जबकि अजय कुमार को संयोजक बनाया गया।

इस आम सभा में जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष किशोर कुमार रोहित, निवर्तमान सचिव मनीष कुमार आनंद, निवर्तमान उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, आलोक कुमार मिश्रा, दिनेश कुमार, अविनाश कुमार, विश्वजीत कुमार, प्रहलाद कुमार, श्रवण कुमार, जितेंद्र कुमार, जयप्रकाश भारती, अजीत कुमार, आनंद मिश्रा, संतोष कुमार, रोशन कुमार, श्रवण कुमार, सुधीर कुमार, अमित कुमार, अमित नयन, रितेश कुमार मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Loving Newspoint? Download the app now