अमेठी, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . जनपद अमेठी के मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र में Saturday को देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. शौच के उपरांत घर लौट रहे एक अधेड़ किसान पर आवारा सांड ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और परिजनों में कोहराम छा गया.
मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के प्रभनपुर गांव निवासी हरिलाल (55) पुत्र सोमई Saturday की देर शाम शौच के लिए खेत की ओर गए थे. लौटते समय अचानक पीछे से आए एक आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया. बताया जाता है कि सांड ने हरिलाल को उठाकर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सांड को किसी तरह भगाया. उन्होंने तत्काल घटना की सूचना परिजनों को दी. परिजन गंभीर अवस्था में हरिलाल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगढ़ पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हरिलाल की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. गांव में भी आवारा सांडों के आतंक को लेकर दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.
इस संबंध में मुंशीगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like

और कितनी निर्भयाएं... NHRC ने कोयंबटूर 'गैंग रेप' पर तमिलनाडु सरकार की विफलता पर कसा तीखा तंज

क्या दिल्ली के स्कूलों में होगी ऑनलाइन क्लास? अभिभावक संघ ने सरकार से कर दी ये डिमांड, जानें पूरा मामला

डुबाने की चाल चल रहे प्रधानमंत्री, अपने किसी 'चेले' को बना देंगे सीएम... नीतीश की इतनी चिंता क्यों कर रहे खरगे?

क्या है समाधान योजना और किसे मिलेगा लाभ? बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत, 100 फीसदी माफ होगा सरचार्ज

येˈ हैं 80 साल के पत्थर वाले बाबा, एक दिन में चट कर जाते हैं 250 ग्राम पत्थर﹒




