Next Story
Newszop

गंगोत्री हाईवे धरासू -नालूपानी में बंद, वैकल्पिक मार्ग से हो रही आवाजाही

Send Push

उत्तरकाशी, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में लगातार हो रही वर्षा एवं भूस्खलन के कारण ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नालूपानी–धरासू में बार-बार अवरुद्ध हो रहा है, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो रही पर है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हाईवे का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि जनसुरक्षा की दृष्टि से यह मार्ग अत्यंत संवेदनशील स्थिति में है। स्थिति की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, आम जनता की सुरक्षा एवं निर्बाध यातायात संचालन सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक मार्ग उत्तरकाशी–संकूर्णाधार–धौन्तरी–रातलधार–लम्बगांव–डोबराचांटी पुल–जाख–चम्बा मोटर मार्ग (राज्य मार्ग), जिसकी कुल लंबाई लगभग 108 किलोमीटर है को वैकल्पिक मार्ग के रूप में चिन्हित किया गया है। यह मार्ग उत्तरकाशी एवं टिहरी जनपद को जोड़ता है तथा वर्तमान में आवश्यक वैकल्पिक यातायात मार्ग के रूप में अति महत्वपूर्ण है।

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र ने एक पत्र जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को प्रेषित करते हुए अनुरोध किया गया है कि सम्बन्धित निर्माण इकाई, लोक निर्माण विभाग, एनएच को निर्देशित किया गया है कि राज्य मार्ग को यातायात हेतु नियमित रूप से सुचारू बनाये रखने, संवेदनशील स्थलों पर आवश्यक मशीनरी की तैनाती सुनिश्चित करने एवं यातायात संचालन को प्रभावी बनाए रखने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाएं जाए। तथा जन सामान्य से अपील की जाती है कि असुविधा से बचने हेतु गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेकर ही यात्रा प्रारंभ करें तथा आवश्यकतानुसार वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Loving Newspoint? Download the app now