नई दिल्ली, 29 अप्रैल . कांग्रेस की ओर से ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है. कांग्रेस की पोस्ट पर भाजपा नेता अमित मालवीय का पलटवार किया है.
मंगलवार को भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट करके कहा कि कांग्रेस ने सर तन से जुदा की छवि का इस्तेमाल करके कोई संदेह नहीं छोड़ा है. यह महज एक राजनीतिक बयान नहीं है; यह मुस्लिम वोट बैंक को साधने और प्रधानमंत्री के खिलाफ़ एक छिपी हुई उकसावेबाजी है. यह पहली बार नहीं है, जब कांग्रेस ने इस तरह की रणनीति अपनाई है. राहुल गांधी ने कई मौकों पर प्रधानमंत्री के खिलाफ़ हिंसा को उकसाया और उचित ठहराया है. फिर भी कांग्रेस कभी सफल नहीं होगी, क्योंकि प्रधानमंत्री को लाखों भारतीयों का प्यार और आशीर्वाद प्राप्त है. इसके विपरीत, कहावत के अनुसार अगर किसी की गर्दन कटी है, तो वह कांग्रेस है – जो अब बिना सिर के हाइड्रा में सिमट गई है, जो बिना दिशा के लड़खड़ा रही है.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी ने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा- जिम्मेदारी के समय गायब. कांग्रेस ने इस पोस्ट के जरिए कहीं न कहीं प्रधानमंत्री मोदी को टारगेट करने की कोशिश की.
—————
/ विजयालक्ष्मी
You may also like
परेश रावल का दावा- पेशाब पीने से हुए थे ठीक, क्या मूत्र पीने से बीमारी या चोट ठीक हो सकती है?
इंतजार खत्म! अयोध्या राम मंदिर का 5 जून 2025 तक पूर्ण होगा निर्माण, नृपेंद्र मिश्रा ने साझा किया विस्तृत प्लान..
पहलगाम: हमले के वक़्त बैसरन में सुरक्षा के इंतज़ाम कैसे थे?
राजस्थान के इस जिले में 2.57 लाख से ज्यादा परिवार ले रहे गेहूं लेकिन 450 वाले गैस सिलेंडर का नहीं कोई पता, जांच जारी
खूंखार विलेन की बेटी के साथ मस्ती करती दिखीं कैटरीना कैफ, इंस्टा पोस्ट हो रहा वायरल