भोपाल, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अक्टूबर माह के प्रथम शासकीय कार्य दिवस पर बुधवार को राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय के समक्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम एवं राष्ट्र-गान जन-गण-मन का सामूहिक गायन हुआ. इस अवसर पर पुलिस बैंड ने मधुर धुनें प्रस्तुत की.
वंदेमातरम गायन में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, अपर मुख्य सचिव अशोक बर्णवाल, मनु श्रीवास्तव, संजय कुमार शुक्ल, दीपाली रस्तोगी, प्रमुख सचिव मनीष सिंह सहित सतपुड़ा-विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.
गौरतलब है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार हर माह के पहले कार्यदिवस के मौके पर मंत्रालय समेत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय स्थित सरकारी कार्यालयों में राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम एवं राष्ट्र-गान जन-गण-मन का सामूहिक गायन होता है.
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
काेरबा में दशहरे की तैयारियां पूरी, 112 फीट ऊंचा रावण के पुतले का हाेगा दहन
भुज में सैनिकों के साथ 'बड़ाखाना' में शामिल हुए रक्षा मंत्री, साथ खाया खाना
लाल बहादुर शास्त्री : भारत के शिल्पकार, सादगी और ईमानदारी की अनुपम मिसाल
दिल्ली की नाइटलाइफ: 5 बेहतरीन जगहें जो आपको जरूर देखनी चाहिए
जबलपुर की सांस्कृतिक धरोहर में पंजाबी दशहरा का विशेष स्थानः राकेश सिंह