बागपत, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बागपत में गुरुवार को एक और महिला ने फांसी लगा ली। महिला एक बच्चे की माँ है। घटना के समय महिला घर मे अकेली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य उठाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बागपत कोतवाली शहर में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान प्राची के रूप में हुई है, जो ईशान की पत्नी थी और उनकी शादी 5 साल पहले हुई थी। दोनों का एक 3 साल का बेटा भी है। घटना के समय प्राची घर में अकेली थी, जबकि उसके पति ईशान दुकान पर गए हुए थे और सास-ससुर मकान की ऊपरी मंजिल पर थे। जब ससुर ने प्राची को आवाज लगाई और कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने कमरे में झांककर देखा तो प्राची को फंदे पर लटका पाया।
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। प्रारम्भिक जांच में पारिवारिक कलह को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है। लेकिन पुलिस अभी मामले की गहन जांच कर रही है।
ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं जहां मोबाइल और पारिवारिक विवाद के कारण महिलाओं ने आत्महत्या की है। एक ऐसा ही मामला बागपत के बसी गांव में हुआ था, जहां प्रभा नामक महिला ने पति के मोबाइल तोड़ने और नया फोन न दिलाने से नाराज होकर फांसी लगा ली थी।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
लो बीपी और दिल की बीमारी में मददगार: जानें कॉफी के 5 चौंकाने वाले फायदे
(संशोधित)गुजरात में भारी बारिश के कारण राज्य के 113 डैम को लेकर सतर्कता बरतने की चेतावनी
नालंदा विश्वविद्यालय अध्यात्म का शाश्वत दीपस्तंभ है: शेरिंग टोबगे
ममता बनर्जी पर भाजपा का पलटवार, कहा- अभद्र भाषा का प्रयोग कर संविधान को तार-तार कर रहीं मुख्यमंत्री
मप्र के इंदौर के एमवाई अस्पताल में दो बच्चों की मौत को राहुल गांधी ने बताया हत्या