रामगढ़, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में Saturday को जिला स्तरीय अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक की गई.
बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद और अस्पताल प्रबंधक अंतरा झा ने डीसी सहित बैठक में उपस्थित अन्य को अस्पताल प्रबंधन समिति के निर्देशों के तहत किए गए कार्यों की जानकारी दी गई. इसके बाद बैठक के एजेंडा की विस्तृत जानकारी दी गई. बैठक के दौरान सदर अस्पताल के मेन गेट पर कैटल ट्रैप लगाने, अस्पताल में इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड लगाने, स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट में मुस्कान अंतर्गत ऑक्सीजन पाइपलाइन का कार्य करने, आकस्मिक विभाग में छह व्हील चेयर और छह स्ट्रेचर उपलब्ध कराने, दवाओं के क्रय, सिकल सेल एनीमिया कंफर्मेट्री टेस्ट के लिए मशीन और कीट क्रय करने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई.
इस संबंध में डीसी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
बैठक के दौरान डीडीसी आशीष अग्रवाल, जिला स्तरीय अधिकारियों, स्वास्थ्य पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like

फंदे से लटका डॉक्टर दंपति का 19 साल का बेटा, वजन से पंखा टूटा, फिर भी हो गई मौत

भारत में पुरुष और महिला के वेतन में अंतर अब सबसे कम- रिपोर्ट

सोते समय युवक पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया, झुलसी हालत में पीड़ित भर्ती

संघ शताब्दी वर्ष : 05 नवम्बर से शुरू होंगी सामाजिक सदभाव बैठकें

देश-विदेश के विशेषज्ञ बांदा में 800 किसानों को जीवन विद्या के बारे में देंगे टिप्स




