पानीपत, 28 मई . पानीपत के एक गांव में शादी के महज 13 दिन बाद नवविवाहिता घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. वह अपने साथ आभूषण, मोबाइल फोन भी ले गई. महिला दबे पांव घर से निकली, लेकिन इसका परिजनों को जरा भी भनक नहीं लगी.
पुलिस ने शिकायत मिलने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि वह सदर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है. उसने अपने बेटे संजय की शादी अरुणा (दोनों बदले हुए नाम) के साथ की थी. दोनों की शादी 14 मई को बरेली स्थित एक मंदिर में हुई थी. शादी के बाद मंगलवार की दोपहर को अरुणा घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. अरुणा की हर जगह तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिली. उसके परिजनों से भी संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई संतोषजनक जबाब नहीं मिला.परिजनों ने उसके जाने के बाद उसके कमरे की तलाशी ली. तलाशी के दौरान पता लगा कि वह तो घर के सारे जेवरात, मोबाइल फोन व कुछ अन्य सामान भी साथ ले गई है. इस तरह परिजनों को खुद के साथ हुई ठगी का एहसास हुआ. परिजनों ने बताया कि अभी तो उन्हें बहू के व्यवहार का सही से पता भी नहीं लगा था. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
ट्रंप की टैरिफ योजना पर अमेरिकी अदालत का ब्रेक, 'जूनटीन्थ' निर्णय टला
जोधाबाई और अकबर का विवाह हुआ ही नहीं था यह कहना ऐतिहासिक झूठ है, राज्यपाल बागड़े का सनसनीखेज खुलासा
केसी त्यागी क्यों बोले- जयराम रमेश कांग्रेस पार्टी के विनाश पर आमादा हैं
Stocks to Watch: इस डिफेंस पीएसयू समेत ये 3 स्टॉक शुक्रवार को रहेंगे एक्शन में, जानें आख़िर क्या है कारण?
दक्षिण कोरियाई नौसेना का पी-3 निगरानी विमान दुर्घटनाग्रस्त, क्षेत्र में हड़कंप