भोपाल, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना-2025 के अंतर्गत विदेश में उच्च शिक्षा अध्ययन के लिए आवेदन करने वाले युवाओं का साक्षात्कार आज गुरुवार को होगा. साधिकार चयन समिति द्वारा यह साक्षात्कार प्रातः 10:30 बजे से प्रारंभ किया जाएगा.
विभाग द्वारा जानकारी दी है कि साक्षात्कार विंध्याचल भवन के द्वितीय तल स्थित आयुक्त, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में होगा. सभी पात्र अभ्यर्थियों को समय पर उपस्थित होने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
हर वर्ष 50 छात्रों का होता है चयन
पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के तहत हर वर्ष 50 छात्र छात्राओं का चयन किया जाता है. गत वर्षों में पिछड़ा वर्ग के सैकड़ों छात्र छात्राएं इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
दशहरा के लिए नोएडा में यातायात डायवर्ट, दोपहर 2 बजे से देर रात तक का प्लान जारी
बांग्लादेश में बच्ची की मौत के बाद भड़की हिंसा में तीन की मौत, उठी निष्पक्ष जांच की मांग
जनता दर्शन में बूढ़ी मां का दर्द सुन भावुक हुए सीएम योगी, कैंसर पीड़ित बेटे को भिजवाया अस्पताल
भारत-ईएफटीए व्यापार समझौता 1 अक्टूबर से लागू होगा
पानीपत: छात्र को उल्टा लटकाने के मामले में एक्शन, प्रिंसिपल और ड्राइवर अरेस्ट, स्कूल को किया बंद