New Delhi, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने हैदराबाद से सतार खान (52 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. वह 2013 में संयुक्त अरब अमीरात में अपनी पत्नी की हत्या के बाद 12 साल से फरार था.
सीबीआई ने अप्रैल 2022 में यूएई अधिकारियों के अनुरोध पर मामला दर्ज किया था. जांच में पता चला कि हत्या के बाद सतार खान भारत भाग आया और तब से उसका कोई पता नहीं था.
एजेंसी ने बताया कि जांच के दौरान उसके पास से दूसरा पासपोर्ट भी मिला. नई जानकारी और गुप्त स्रोतों से पता चला कि वह तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में छिपा था.
सीबीआई की टीम रंगारेड्डी में आरोपित की तलाश कर रही थी. जब सतार खान हैदराबाद हवाई अड्डे से दोहा जाने की कोशिश कर रहा था, तब उसे पकड़ लिया गया.
आरोपित को हैदराबाद में न्यायालय के सामने पेश किया गया. अब उसे नई दिल्ली में क्षेत्राधिकार वाले न्यायालय में पेश किया जाएगा. मामले की जांच जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
राजस्थान में सोलर ऊर्जा का विस्तार: पीएम सूर्य घर योजना में देश में चौथे स्थान पर प्रदेश
झुंझुनूं: काजड़ा गांव की निवर्तमान सरपंच मंजू तंवर को पद से हटाया गया, एमजेएसए में अनियमितता का आरोप
पाकिस्तानी सेना और अफगान तालिबान के बीच सीमा पर भीषण लड़ाई, टैंक और चौकियां तबाह; 200 से ज्यादा तालिबानी ढेर होने का दावा
अब हिमाचल-उत्तराखंड को भूल जाइए! यूपी की इन जगहों की खूबसूरती आपको दीवाना बना देगी
बीकानेर के नोखा में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने लाखों की एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर को दबोचा