पलवल, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । पलवल में रेलवे रोड के पास गुरुवार को हुए हादसे में स्कूल बस की चपेट में आने से छात्र की मौत हो गई। शांति स्कूल की बस ने 17 वर्षीय छात्र गौरव को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
गौरव, मूलरूप से खजूरका गांव का निवासी था और इस समय कैलाश नगर पलवल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार दोपहर जब वह रेलवे रोड से गुजर रहा था तभी पीछे से आ रही शांति स्कूल की बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही गौरव सड़क पर गिर पड़ा और बस का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। राहगीरों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही कैंप थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के दादा हरीचंद की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी आज कोलकाता में 5,200 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास
Karthi की नई फिल्म Marshal की शूटिंग शुरू, Kaithi 2 में देरी की संभावना
समाज को बांटने की साजिश करने वाले वही हैं, जिनके राज में दंगे और माफिया राज था: योगी
विजय को टीवीके पार्टी की विचारधारा स्पष्ट करने की जरूरत: तमिलिसाई सुंदरराजन
इंदौर बनेगा सतत विकास का ग्लोबल मॉडल, ऊर्जा और ईंधन खर्च में 30 प्रतिशत तक होगी बचत