शिलांग, 17 मई . मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने पिनुरसला में वाहलिंगखत का दौरा करने के बाद यहां घोषणा की कि राज्य में 30 करोड़ रुपये की लागत से लिविंग रूट्स सेंटर और 40 करोड़ रुपये की लागत से म्यूजिक रिट्रीट बनाया जाएगा.
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाने और राज्य की अनूठी प्राकृतिक विरासत को संरक्षित करने के उद्देश्य से लिविंग रूट्स एक्सपीरियंस सेंटर के विकास के लिए 30 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पर्यटकों के लिए निर्बाध अनुभव सुनिश्चित करने के लिए पिनुरसला में वहलिंगखत स्थल का दौरा किया.
उन्होंने कहा कि उन्होंने पर्यटकों और पर्वतारोहियों के लिए बेहतर अनुभव के लिए, सुंदर लिविंग रूट ब्रिज, जो कि पिनुरसला के वाहलिंगखा में लिविंग रूट एक्सपीरियंस सेंटर का स्थान है, तक जाने वाले ट्रैकिंग मार्ग का विकास होगा.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, हम अपनी जनजातीय संस्कृति का सम्पूर्ण अनुभव प्रदान करने के लिए वाहकेन आवासीय संगीत रिट्रीट भी लाएंगे. उन्होंने कहा, इसके लिए 40 करोड़ रुपए आवंटित किये गये हैं. इस परियोजना में ट्रैकिंग मार्गों का विकास भी शामिल होगा जो प्रतिष्ठित लिविंग रूट ब्रिज तक ले जाएंगे. इससे पर्यटकों और पर्वतारोहियों को बेहतर अनुभव सुनिश्चित होगा.
कॉनराड ने कहा, लिविंग रूट्स एक्सपीरियंस सेंटर को सामुदायिक सार्वजनिक निजी भागीदारी (सीपीपीपी) मॉडल के तहत सक्रिय सामुदायिक भागीदारी के साथ विकसित किया जाएगा.
/ अरविन्द राय
You may also like
Gigi Hadid ने Blake Lively और Taylor Swift से दूरी बनाई
राजस्थान में पत्नी ने 5 साल बाद लाखों के गहने लेकर किया फरार
स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी के 5 सबसे पॉपुलर कौर्स कौन से हैं? फीस जानकर हो जाएंगे हैरान
18 मई से 25 मई तक चमकेगी इन राशियो की किस्मत
मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, अरब में ओवैसी तो अमेरिका में थरूर... पाक की पोल खुलेगी जरूर...