गुवाहाटी, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को बताया कि वित्त मंत्रालय ने भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में 100 रुपये का विशेष स्मारक सिक्का जारी करने की अधिसूचना जारी कर दी। मुख्यमंत्री ने इसे “भूपेन हजारिका के प्रति कालजयी सम्मान” बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सुधाकंठ को हमेशा वह सम्मान दिया है, जिसके वे हकदार थे। इस कदम ने उनके जन्म शताब्दी समारोह को और भी विशेष बना दिया है।
सरमा ने कहा कि यह सिक्का न केवल डॉ. हजारिका की जन्म शताब्दी को अमर बना देगा, बल्कि संगीत, साहित्य और असम की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक स्तर पर सम्मान दिलाने में उनकी अमूल्य भूमिका को भी रेखांकित करेगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डॉ. हजारिका की विरासत को निरंतर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल रही है, जिससे यह शताब्दी वर्ष असम के लोगों और उनके विश्वभर के प्रशंसकों के लिए अविस्मरणीय बन गया है।
———-
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
करोड़ों की कारें हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनी लेकिन 1 पैसे का घमंड नहीं आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यार`
पेट चीरे, स्तन काटे, नंगा कर घुमाया. पंजाब से पूर्वोत्तर तक महिलाओं के शरीर पर बनाए चाँद-तारे का निशान, रेप-धर्मांतरण की वे अनकही दास्ताँ जो हैं विभाजन का स्याह सत्य`
मुसलमानों के पानी पीने के तरीके: धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण
19 साल की युवती ने 67 साल के बुजुर्ग से किया निकाह आगे जो हुआ जान कर यकीन नहीं होगा`
फेम के लिए मुस्लिम धर्म छोड़ हिंदू बन गईं ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस अल्लाह हू अकबर छोड़ जपने लगीं राम`