Next Story
Newszop

ईडी ने की कर्नाटक के कांग्रेस विधायक वीरेंद्र के बैंक खातों की जांच

Send Push

चित्रदुर्ग, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । कर्नाटक के चित्रदुर्ग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक के.सी. वीरेंद्र ‘पप्पी’ को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक और झटका दिया है। ऑनलाइन सट्टेबाजी और अवैध धन शोधन के आरोपों के मद्देनजर ईडी ने शनिवार को चित्रदुर्ग के चल्लकेरे शहर में स्थित कई बैंकों पर छापेमारी की है, जिनमें वीरेंद्र के खाते हैं।

प्रवर्तन निदेशालय के 10 से अधिक अधिकारी चल्लकेरे पहुंच कर विधायक के.सी. वीरेंद्र ‘पप्पी’ के बैंकों खातों की जांच कर रहे हैं। शहर में कोटक महिंद्रा, एक्सिस, फ़ेडरल और कर्नाटक बैंक समेत कई शाखाओं में उनके खातों की जांच की जा रही है। ईडी के अधिकारी विधायक वीरेंद्र से जुड़े 17 बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज़ इकट्ठा कर रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, विधायक के बैंक लॉकर भी खंगाले जा रहे हैं।

दरअसल, विधायक वीरेंद्र पर पिछले 15 दिनों में ईडी की यह तीसरी छापेमारी है। ईडी ने 22 और 23 अगस्त को सुबह 5 बजे से वीरेंद्र के आवास पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आधी रात तक दस्तावेजों की जांच की गई और करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति और नकदी और लग्जरी वाहन जब्त किए गए।

उल्लेखनीय है कि विधायक के. सी. वीरेंद्र ‘पप्पी’ को प्रवर्तन निदेशालय ने सिक्किम से गिरफ्तार किया है। उन्हें प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीेमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी के मामले में हुई है। ईडी ने वीरेंद्र और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी करके 12 करोड़ रुपये नकद, 6 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 10 किलोग्राम चांदी जब्त की है।

इसके अलावा, 17 बैंक खाते और 2 बैंक लॉकर भी फ्रीज कर दिए गए। के. सी. वीरेंद्र के भाई के सी. नागराज और उनके बेटे पृथ्वी एन. राज के परिसर से कई संपत्ति से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए गए। कई परिसरों से कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए गए। वीरेंद्र पर ‘किंग567’ और ‘राजा567’ जैसी ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट चलाने का आरोप है। —————

(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा

Loving Newspoint? Download the app now