धर्मशाला, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस थाना गगल की टीम ने गश्त के दौरान पंजाब नंबर की एक गाड़ी में सवार चार लोगों, जिनमें एक युवती भी शामिल है से 25.19 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में गुरविन्द्र सिंह (30) पुत्र कुलवन्त सिंह निवासी गांव रसूलपुर, डाकघर पंजग्राईयां, तहसील बटाला, जिला गुरदासपुर पंजाब, रुपिन्द्रजीत कौर (21) पुत्री कुलजीत सिंह निवासी गांव नीलकलां, डाकखाना नीलकलां, तहसील बटाला, जिला गुरदासपुर, पंजाब, अमृतपाल (22) पुत्र दलजीत सिंह निवासी गांव रसूलपुर, डाकघर पंजग्राईयां, तहसील बटाला, जिला गुरदासपुर, पंजाब और रूपिन्द्र (26) पुत्र सुखविन्द्र सिंह निवासी गांव डपई, डाकघर डपई, तहसील बटाला, जिला गुरदासपुर पंजाब को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। मामले में आगामी पुलिस कार्रवाई नियमानुसार कर रही है। एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि जिला कांगड़ा पुलिस का नशे के विरुद्ध अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। नशे और अन्य अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह नशे के सौदागरों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
Post Office Scheme: घर बैठे हर महीने होगी ₹7,500 की कमाई, बस करना होगा इतना निवेश
ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग-11 में जगह बनाना आसान नहीं : आरोन हार्डी
भारत आज आंख में आंख डालकर जवाब देने वाला देश : शिवराज सिंह चौहान
मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र सरकार पर हमला, बोले- यह चुनाव जीतने का नहीं, लोकतंत्र बचाने की लड़ाई
घर पर पार्टी का न्योता, रातभर चली शराब… फिर लड़की को बाथरूम में ले जाकर किया हैवानों जैसा काम…..