सिलीगुड़ी, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . छठ पूजा की शुरुआत Saturday से नहाय-खाय के साथ से शुरू हो गई है. Monday को संध्या अर्घ्य है. इससे पहले सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए महानंदा स्थित लालमोहन मौलिक घाट पहुंचे. उन्होंने नदी के घाटों का बैरिकों से जायजा लिया. उनके साथ सिलीगुड़ी के एसडीओ भी थे.
दरअसल, महानंदा नदी के दोनों किनारों पर स्थित घाटों पर सकड़ों की संख्या में छठव्रती पूजा करते है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी घाटों के निर्माण का काम शुरू हो गया है.
इस बीच, प्रशासन ने नदी में जहां बहुत अधिक पानी है, उसे रेड ज़ोन घोषित कर दिया है. जहां पूजा करने की अनुमति नहीं होगी. इस दिन कई छठ व्रतियों ने मेयर और एसडीओ से इस मामले पर बात की.
इस दौरान मेयर गौतम देव ने कहा कि सुरक्षा को देखते हुए कई कदम उठाए गए है. महानंदा स्थित लालमोहन मौलिक घाट में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है. लोक आस्था के इस महापर्व में कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए इस वर्ष सिविल डिफेंस के जवान को भी मौजूद रखा जाएगा. इसके अलावा नदी पर स्पीड बोट भी तैयार रखी जाएगी.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like

ध्वस्तीकरण का दर्द: मेरठ में जमींदोज हुआ 22 दुकानों का कॉम्प्लेक्स, मलबे में दब गए दुकानदारों के सैकड़ों सपने

बीच रास्ते में गाड़ी कभी नहीं देगी धोखा, बस इन बातों का हमेशा रखें ध्यान

Anant Singh: धड़ाम से गिरे अनंत सिंह, चुनावी जनसंपर्क के दौरान टूटा मंच, बाल-बाल बचे बाहुबली

IPL Auction: हर साल कौन रहे हैं आरसीबी के सबसे महँगे खिलाड़ी? देखें पूरी लिस्ट

पाकिस्तान के सिंध में 13 लाख बच्चे कर रहे बाल मजदूरी, 65% कृषि क्षेत्र में फंसे




