जींद, 4 मई . जुलाना क्षेत्र के गांव पौली के पास एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. कार में सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हो गए. इसकी सूचना जुलाना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भिजवाया. पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रविवार को अकालगढ़ गांव निवासी अनिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार की रात उसका भाई विनोद और मुडलाना निवासी संदीप, सुनारिया गांव निवासी मनोत और उसके ताऊ का लड़का संदीप कार में सवार होकर गांव से रोहतक की ओर जा रहे थे. जब वह पौली गांव के पास पहुंचे तो एक अज्ञात कार चालक ने उनकी कार के आगे कट मार दिया जिससे उनकी कार अंनियंत्रित हो गई. कार को सुनारिया निवासी विनोद चला रहा था. दुर्घटना में चारों को गंंभीर चोटें आई हुई थी.
संदीप व मनोज को ज्यादा चोटे होने के कारण इलाज के पीजीआई ले जाया गया और मुडलाना निवासी संदीप और विनोद को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. पीजीआई में चिकित्सकों ने अकालगढ़ गांव निवासी 36 वर्षीय संदीप को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस जांच अधिकारी बलवान सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
कायस्थ समाज बुद्धिजीवी समाज के तौर पर रखता है अपनी पहचान: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
मप्रः नगरीय विकास मंत्री ने भवनों की सुरक्षा के लिये निकाय अधिकारियों को दिये निर्देश
रीवा में बर्न यूनिट में प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा का मिल रहा है लाभ: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
IPL 2025: पंजाब किंग्स ने धर्मशाला में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया, प्लेऑफ की दौड़ में आगे पहुंची श्रेयस अय्यर एंड कंपनी
Raid 2: अजय देवगन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम