रांची, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अग्रसेन पर स्थित श्याम मंदिर में शुक्रवार को पंपाकुशी एकादशी पर्व अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया.
इस दौरान सुबह में श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र (बागा) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत किया गया. साथ ही मंदिर में विराजमान बजरंगबली और शिव परिवार का भी विशेष शृंगार किया गया. इसके बाद श्रृंगार आरती के समय से ही प्रभु के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ जुटने लगी. लाल गुलाब, जूही, बेला, मोगरा रजनीगंधा और गेंदा के फूलों से श्याम प्रभु का मनोहारी श्रृंगार किया गया.
रात्रि में श्याम प्रभु के जयकारों के बीच अखंड पावन ज्योत प्रज्वलित की गई. भक्तों ने मंगल दर्शन कर ज्योति आहुति प्रदान कर मनोवांछित फल मांगा.
श्याम मण्डल के सदस्यों ने गणेश वंदना के साथ संगीत में तुझको मनाएंगे भजन तेरा गाएंगे, तेरा हूं दिवाना दिलदार सांवरे सहित अन्य भजनों की प्रस्तुती दी.
मौके पर रमेश सारस्वत, ओम जोशी, चन्द्र प्रकाश बागला, धीरज बंका, विवेक ढांढनिया सहित अन्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
दो फेरों के बाद वधू पक्ष ने` रुकवा दी शादी कहा- दूल्हा और दुल्हन है भाई बहन
जिन घर में होते हैं ये 5` वास्तु दोष वहां की बहुएं पड़ती हैं अधिक बीमार
आज का वृश्चिक राशिफल, 4 अक्टूबर 2025 : करियर में मेहनत भरा रहेगा, संतान से शुभ समाचार मिलेगा
मुंबई वालों के लिए गुड न्यूज, अंधेरी समेत इन इलाकों में म्हाडा की तरह घर बेचने जा रही BMC, जानिए कैसे मिलेंगे
अंबिकापुर: आदि कर्मयोगी अभियान के तहत मलगवां खुर्द और रामनगर में विशेष ग्राम सभा