– एकता परेड-2025 में Chhattisgarh की झांकी का हुआ चयन, Chief Minister साय ने दी बधाई
रायपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर) के अवसर पर Gujarat के एकता नगर (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) में आयोजित होने वाली एकता परेड-2025 में Chhattisgarh राज्य की झांकी का चयन किया गया है. यह जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी सूची में दी गई, जिसमें Chhattisgarh के साथ जम्मू-कश्मीर, Gujarat, Maharashtra, मणिपुर, Uttarakhand, पुडुचेरी, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, एनडीआरएफ और एनएसजी की झांकियां भी शामिल हैं. इस भव्य परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्वयं उपस्थित रहेंगे और चयनित राज्यों की झांकियों का अवलोकन करेंगे. इस आयोजन का उद्देश्य भारत की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विविधता को एक मंच पर लाना है.
Chief Minister विष्णु देव साय ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए Chhattisgarh राज्य के जनसम्पर्क विभाग की पूरी टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि, यह चयन Chhattisgarh की सांस्कृतिक विविधता, लोक परंपरा और एकता के भाव की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान है. एकता परेड में प्रस्तुत होने वाली यह झांकी हमारे राज्य की ‘एकता में विविधता’ की अद्भुत परंपरा को सजीव रूप में प्रदर्शित करेगी.
Chief Minister साय ने कहा कि, Chhattisgarh की झांकी इस वर्ष बस्तर की बदलती पहचान और विकास यात्रा पर केंद्रित होगी. राज्य शासन के जनसम्पर्क विभाग द्वारा तैयार की जा रही यह झांकी बस्तर की जनजातीय अस्मिता, पारंपरिक लोकनृत्य, वेशभूषा, ढोकरा धातु कला, आदिवासी चित्रकला और आधुनिक विकास के समन्वय को प्रदर्शित करेगी. झांकी का मुख्य संदेश होगा कि बस्तर अब बदलाव की राह पर है — संघर्ष से विकास की ओर, भय से विश्वास की ओर. इसमें दर्शाया जाएगा कि जिस भूमि ने कभी संघर्ष और Assamानता के दौर देखे, आज वही क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और बुनियादी ढांचे के माध्यम से शांति और समृद्धि की नई पहचान गढ़ रहा है.
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
बिहार चुनाव: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने लखीसराय से तो तेजस्वी यादव ने राघोपुर से भरा नामांकन
15 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
पंकज धीर का निधन: महाभारत के कर्ण ने छोड़ी दुनिया
अलीपुरद्वार में महिला पर हमला, आरोपित गिरफ्तार
Maulana Shahabuddin Razavi Barelvi Targeted SP, RJD : अखिलेश यादव ने जो यूपी में किया, वही तेजस्वी यादव बिहार में कर रहे, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने साधा निशाना