राजगढ़, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में करनवास थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर Monday को सात माह पहले शराब ठेका से सेल्समेन के साथ चाकू व डंडों से मारपीट कर तीस पेटी अंग्रेजी व देशी शराब लूट कर ले जाने के मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार किया, जिसने लूट के माल को छिपाने व आरोपितों को भगाने में सहयोग किया था. प्रकरण में 12 आरोपित पूर्व में गिरफ्तार किए गए है.
थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि 17 मार्च को फरियादी गौरव पुत्र शिवनाथसिंह राजपूत निवासी अयोध्यानगर बाइपास भोपाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 16 मार्च की रात अज्ञात बदमाश चाकू व डंडों से मारपीट कर ठेका से तीस पेटी अंग्रेजी व देशी शराब लूट कर ले गए. पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धारा 109, 309(6), 331(4), 317(3), 111 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया. विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपित देवा उर्फ देवनारायण (23) पुत्र गोवर्धनलाल यादव निवासी कुल्मीपुरा खुजनेर को गिरफ्तार किया,जिसने चोरी किया गया पिकअप वाहन व लूटी गई शराब को खेत में छिपाने व आरोपितों को भगाने में सहयोग किया था. मामले में पूर्व में 12 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी कर्मवीरसिंह, एसआई गिरवरसिंह मरावी, आर.सुनील, विक्रम, प्रदुम्मन सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

2 मैचों में झटके 15 विकेट... मोहम्मद शमी ने फिर खोला पंजा, अजीत अगरकर ने आखिरी क्यों रखा टीम से बाहर?

रेलवे स्टेशन पर 'मिशन नन्हीं परी', प्रसव पीड़ा से तड़प रही गर्भवती ने महिला कॉन्सेटबल को किया सैल्यूट

दीपिका ने लगाई कैंची विग, टारगेट थेरेपी से पतले हुए बालों का 2 मिनट में इलाज, समझों लगाने का तरीका

देवदूत बने भारतीय तट रक्षक! बीच समंदर में इमरजेंसी रेस्क्यू..धमाके में बुरी तरह जख्मी ईरानी नागरिक को निकाला

UP Police Admit Card 2025: जारी हुए यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर, SI, ASI के एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड




