काठमांडू, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) . माओवादी पार्टी से नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी बनाने वाले पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ की नीति का विरोध करते हुए उनकी ही पार्टी के एक विधायक ने अपने ही मुंह पर कालिख पोत ली है.
यह घटना Saturday की है, जब प्रदेश सभा में नवनियुक्त Chief Minister जीतेन्द्र सोनल विश्वास का मत ले रहे थे. माओवादी पार्टी इस सरकार को समर्थन कर रही थी, लेकिन उसी पार्टी के रोहबर अंसारी ने विश्वास मत के दौरान प्रदेश सभा में अपनी मुंह पर कालिख पोत ली और कहा कि वो सरकार को समर्थन नहीं दे सकते हैं. अंसारी ने कहा कि प्रचंड के हर बार नीति बदलने के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि प्रचंड अपनी सुविधा और अपने व्यक्तिगत राजनीतिक फायदे के लिए कभी इस गठबंधन में कभी उस गठबंधन में जाते रहते हैं. उनकी इसी नीति से तंग आकर मैंने सरकार को समर्थन नहीं देने का फैसला लिया है.
दरअसल, 25 दिन पहले बनी सोनल के नेतृत्व की सरकार से Saturday को माओवादी पार्टी और जनमत पार्टी के दो-दो विधायकों ने विरोध किया, जिसके बाद विश्वास का मत नहीं पाने के कारण सरकार गिर गई.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like

पशुपालन विभाग और एनडीडीबी मिलकर करेंगे सांची का उन्नयन: विश्वास सारंग

कंस और श्रीकृष्ण एक ही कुल के थे, लेकिन बिहार की जनता जानती है किसे चुनना है: डॉ. मोहन यादव

राहुल गांधी सुर्खियां बटोरने के लिए लोकतांत्रित व्यवस्थाओं पर लगा रहे झूठे आरोप: विश्वास सारंग

'जॉब पाना बेहद मुश्किल', अमेरिकी शटडाउन की 'बलि' चढ़ा छात्र का करियर, बताया कैसे वीजा मिलने में हो रही दिक्कत

द बेंगाल फाइल्स का डिजिटल प्रीमियर 21 नवंबर को




