सरायकेला, 10 अक्टूबर( हि.स.). सरायकेला थाना क्षेत्र के भोलाडीह में शुक्रवार की रात सड़क हादसे में बाइक सवार जीजा-साला की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सरायकेला थाना पुलिस को दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों को एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृतकों की पहचान अर्जुन लामाय (निवासी – बोकारो) और गोपी बारी (निवासी – साहेबगंज, सरायकेला) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, अर्जुन कुछ दिन पहले अपने ससुराल साहेबगंज आया हुआ था. शुक्रवार शाम वह अपने साले गोपी बारी के साथ बाइक (संख्या जेएच 06एस 0673) पर सवार होकर सरायकेला जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन दोनों कोलाबिरा की ओर चले गए. देर शाम वापसी के दौरान उनकी बाइक किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
क्या आपका बच्चा है जीनियस? जानें 5 संकेत
बीबी के कारनामे से पति को लगने लगा` डर पुलिस से कर दी शिकायत बोला साहब बचा लीजिए
ट्रेन में सरेआम लड़की ने किया इतना गंदा` काम सब देखते रहे किसी ने नहीं रोका देखें Video
इराक के पहाड़ों पर मिले भगवान राम के` निशान ये तस्वीरें हैं सबूत
एक चम्मच कपूर का तेल जो आपकी सेहत` से जुड़े कई रोगों को देगा अलविदा पढ़ें खास तरीके और लाभ