हिसार, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिश्नोई सभा हिसार की ओर से 16 अगस्त को मंदिर प्रांगण में श्री गुरु जंभेश्वर जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। बिश्नोई सभा हिसार के प्रधान जगदीश चंद्र कड़वासरा ने गुरुवार काे बताया कि बिश्नोई सभा, हिसार 1945 से भादव बदी अष्टमी के दिन श्री गुरु जंभेश्वर भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाती आ रही है। पूर्व में बिश्नोई रत्न चौ. भजनलाल हर वर्ष इस कार्यक्रम में शामिल हुआ करते थे, जिनके पदचिन्हों पर चलते हुए वर्तमान में बिश्नोई रत्न कुलदीप बिश्नोई विगत कुछ वर्षों में हर वर्ष परिवार सहित इस कार्यक्रम में शामिल होते आए हैं। बिश्नोई समाज स्व. चौ. भजन लाल के योगदान को कभी भुला नहीं सकता। उन्होंने हमेशा समाज की शिक्षा, एकता और प्रगति के कार्यों को आगे बढ़ाने का काम किया और अब इस जिम्मेदारी को चौ. कुलदीप बिश्नोई बखूबी निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त की शाम को सर्व धर्म सम्मेलन का आयोजन रखा गया है, जिसमें सभी धर्म प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। 16 अगस्त को सुबह 6:30 बजे हवन यज्ञ का आयोजन होगा एवं इसके बाद 9 बजे ध्वजारोहण के साथ धार्मिक प्रवचन का कार्यक्रम रहेगा। सुबह 10 बजे समाज की प्रतिभाओं को सभा द्वारा सम्मानित किया जाएगा। 11 बजे मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जिसमें कुलदीप बिश्नोई मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचेंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रधान हुकमाराम खिचड़ करेंगे।जगदीशचंद्र कड़वासरा ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम में पब्बाराम बिश्नोई, रणधीर पनिहार, अभिमन्यु पूनिया, दूड़ाराम, भव्य बिश्नोई, डॉ. कमल गुप्ता, नरसीराम बिश्नोई, बलदेव राज कंबोज, किशनाराम बिश्नोई, डा. एलआर बिश्नोई, प्रवीण पोपली, गौतम सरदाना, परसराम खोखर, रामस्वरूप मांझू, आशा खेदड़ एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। शाम के समय स्कूली बच्चों द्वारा झांकी दर्शन एवं रात्रि में गुरु जंभेश्वर भगवान का जागरण होगा। 17 अगस्त, 2025 को हवन यज्ञ के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
शराब के नशे में लड्डू समझकर खा लिया बारूद का गोला, धमाके में उड़ा मालिक संग कुत्ता, हो गए टुकड़े-टुकड़े
शिवजी ने क्यों तोड़ा अपना वचन? द्रौपदी को 14ˈ पतियों के बजाय मिले सिर्फ 5 पांडव असली वजह कर देगी हैरान
ट्रंप के लिए अलास्का में पुतिन से मुलाकात 'शतरंज का खेल,' बोले- 25 फीसदी सफलता की उम्मीद
'नया भारत' संकल्प के साथ देश मना रहा 79वां स्वतंत्रता दिवस, सफाईकर्मी और सरपंच लाल किले पर विशेष अतिथि
चमत्कार कर गए लुटेरे बिना तोड़फोड़ किए ATM से 5 लाख किए साफ, सब हैरान