कोलकाता, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . West Bengal की राजधानी कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में मंगलवार से भारी वर्षा होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण–पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना निम्नचाप क्षेत्र क्रमशः पश्चिम तथा उत्तर–पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है. sunday तक इसके उच्च दबाव में बदलने का अनुमान है जबकि निम्नचाप क्षेत्र Monday सुबह तक चक्रवात में बदल सकता है.
कोलकाता के अलीपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी विशेष बुलेटिन के मुताबिक संभावित चक्रवात के सटीक मार्ग और भूमि पर उसके प्रभाव का आकलन प्रणाली के विकसित होने के बाद ही किया जा सकेगा.
पूर्वानुमान के अनुसार, पूर्व मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिले में Monday से वर्षा शुरू हो जाएगी. मंगलवार से कोलकाता, दक्षिण एवं उत्तर 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली और झाड़ग्राम जिलों में भारी वर्षा तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. कहीं–कहीं गरज–चमक के साथ बौछारें भी पड़ने के आसार हैं.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने के अनुकूल परिस्थितियां मौजूद हैं. राज्य में वर्षा की तीव्रता इस बात पर निर्भर करेगी कि चक्रवात कितना प्रबल होता है और उसका रुख West Bengal की ओर है या नहीं.”
इस बीच दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, हुगली, हावड़ा, नदिया, मुर्शिदाबाद, पूर्व बर्दवान और कोलकाता में गुरुवार तक भारी वर्षा के आसार हैं. उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों में भी भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. बुधवार को जलपाईगुड़ी जिले के कुछ हिस्सों में और गुरुवार को मालदा, दक्षिण दिनाजपुर, कूचBihar तथा अलीपुरद्वार जिलों में भारी वर्षा होने का अनुमान है.
समुद्र में sunday को हवा की गति 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जो sunday रात से Monday सुबह के बीच 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक जाने का अनुमान है. इस कारण मछुआरों को 28 अक्टूबर तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है और जो मछुआरे गहरे समुद्र में हैं, उन्हें Monday तक लौटने का निर्देश दिया गया है.
वहीं, शुक्रवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक था, जबकि न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक दर्ज किया गया.—————
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like

तीन टुकड़ों में कटा सांप, मरते मरते भी डंस लिया, पलक झपकते हुई लड़की की मौत

ये हैं भारत में 22 फर्जी यूनिवर्सिटीज, सबसे ज्यादा दिल्ली में... UGC ने लिस्ट जारी कर दी चेतावनी

हैरी ब्रूक के शतक पर भारी पड़े डेरिल मिचेल के 78 रन, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को एकतरफा मैच में हराया

Cyclone Montha: आर्मी हाई अलर्ट पर... तबाही मचाने आ रहा चक्रवाती तूफान 'मोंथा', इन राज्यों पर खतरा

स्वस्थ भारत ही विकसित भारत की आधारशिला : राजनाथ सिंह




