अगली ख़बर
Newszop

दीपावली मिलन समारोह में मंच की महिलाओं ने दी भजनों की प्रस्तुति

Send Push

रांची, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Punjabी हिंदू बिरादरी की महिला मंच की ओर से शुक्रवार को Punjabी भवन में दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया.

इस अवसर पर मासिक अमृतवाणी पाठ किया गया. इस संबंध में महासचिव बबिता खन्ना ने बताया कि कार्यक्रम मंच की महिलाओं ने कई भजनों की प्रस्तुति दी.

इस अवसर पर अध्यक्ष ज्योति चावला, अनिता सखूजा, मीनू मेहरा, सीमा उग्गल, डॉली कथूरिया, पूनम सखूजा, शशि कुजारा, पिंकी जैरथ, ज्योति गेरा, बीना जग्गी, विजया जग्गी, डेजी, गीता अग्रवाल सहित अन्य महिलाएं मौजूद थीं.

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें