सोनीपत, 5 मई . सोनीपत बस डिपो में बसों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन
परिचालकों (कंडक्टरों) की भारी कमी के कारण बसों का सुचारू संचालन प्रभावित हो रहा
है. डिपो इंचार्ज ओमप्रकाश ने साेमवार काे बताया कि संचालन बेहतर ढंग से किया
जा रहा है और जल्द ही नई बसें रूटों पर चलेंगी. परिचालकों की कमी को लेकर विभाग सक्रियता
से कार्य कर रहा है.
वर्तमान में डिपो में कुल 129 बसें मौजूद हैं, जिनमें 92 हरियाणा रोडवेज की और
37 किलोमीटर स्कीम के तहत संचालित हो रही हैं. इनमें 9 वातानुकूलित (एसी) बसें भी शामिल
हैं. डिपो में सुचारू संचालन के लिए कम से कम
220 कंडक्टरों की आवश्यकता है, जबकि फिलहाल सिर्फ 160 ही तैनात हैं. इस कारण कई रूट
प्रभावित हो रहे हैं, विशेषकर वे जो दिन-रात चलते हैं. बसों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन कंडक्टरों
की भर्ती पिछले लंबे समय से नहीं की गई है. किलोमीटर स्कीम की बसों में ड्राइवर प्राइवेट संस्था से होते
हैं, लेकिन कंडक्टर रोडवेज से ही लिए जाते हैं. इस कारण इन बसों के साथ भी कंडक्टरों
की मांग बढ़ती जा रही है. डिपो को 50 नई एसी बसें मिलने की योजना थी, लेकिन अभी तक
सिर्फ 5 बसें ही पहुंची हैं. गर्मी के मौसम में यात्रियों को राहत देने के लिए इन बसों
की जल्द आवश्यकता है.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
वाराणसी: गरज-चमक संग तेज बारिश, गलियों में कीचड़—शादी समारोहों में खलल, टेंट उखड़े
भोपाल शहर में सामान्य हुई विद्युत आपूर्ति
(अपडेट) मप्रः हाई एवं हायर सेकण्डरी स्कूल के परीक्षा परिणाम मंगलवार को होंगे घोषित
जबलपुर के ग्राम रिंवझा में भागवत कथा में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मप्रः टेक्सटाइल सेक्टर को नई उड़ान देने विकसित हो रहा रेडीमेड गारमेंट्स होजियरी पार्क