Next Story
Newszop

मुख्यमंत्री ने दी विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति

Send Push

देहरादून, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चमोली में जोशीमठ के आपदा प्रभावित क्षेत्र के स्लोप स्टेबलाईजेशन कार्ययोजना के लिए 516 करोड़ योजना की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किस्त के रूप में 40 करोड़ की धनराशि अवमुक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने केन्द्र पोषित जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत गतिमान कार्यो के लिए केन्द्र सरकार से केन्द्रांश के रूप में प्राप्त होने वाली धनराशि की प्रत्याशा में पुनर्विनियोग के माध्यम से 200 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने राज्य की नगर निकायों में 52 स्थलों में ‘‘देवभूमि रजत जयंती पार्क’’ का निर्माण करने के लिए 40.49 करोड की धनराशि स्वीकृत किया है। उत्तराखंड पेयजल निगम की ओर से सेल्फ आॅफ परोजेक्ट के अन्तर्गत नाबार्ड, राज्य सेक्टर, ई.ए.पी., रिंग फेसिंग इत्यादि कार्यक्रमों के लिए पेयजल निगम को 350 लाख और जल संस्थान को 150 लाख रुपये अवमुक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र नरेन्द्र नगर में मुनिकीरेती स्थित रामझूला सेतु के स्ट्रेंथनिंग एवं सुरक्षात्मक कार्य के लिए 11 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत करने का भी अनुमोदन दिया है। मुख्यमंत्री ने पांचवें और छठे वेतमान पाने वाले कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता बढाए जाने की स्वीकृति दी है।

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार और राज्य स्वायत्त निकायों/उपक्रमों के उन कर्मचारियों को,जो पांचवें और छठे केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार लागू वेतन बैंड/ग्रेड वेतन में अपने वेतन और भत्ते आहरित कर रहे हैं, को उन्हें स्वीकार्य मंहगाई भत्ते की मौजूदा दर को 01 जनवरी, 2025 से क्रमशः पांचवें वेतनमान को 455 प्रतिशत से बढ़ाकर 466 प्रतिशत व छठे वेतनमान को 246 प्रतिशत से बढ़ाकर 252 प्रतिशत प्रतिमाह करने के लिए अनुमोदन प्रदान किया है।

————-

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Loving Newspoint? Download the app now