उत्तरकाशी, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . विकासखंड चिन्यालीसौड़ के ग्राम पंचायत छैजुला दशगी स्थित राजराजेश्वरी मंदिर में माँ के वाहन शेर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया गया. दिन में पंडित कुशलानन्द के मुखारविंद से सत्यनारायण कथा का विधिवत वाचन किया गया.
रात्रि में मंदिर प्रांगण में Uttarakhand की प्रसिद्ध लोकगायिका आशा अग्रवाल व राजराजेश्वरी पर्यावरण एवं सांस्कृतिक समिति कवाटा के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध लोकगायक सूरबीर सिंह चौहान की टीम ने भजन-कीर्तन और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई.
कार्यक्रम में आशा अग्रवाल ने भगवती, सेम नागराजा व गंगूरमोला जागर का भावपूर्ण गायन किया, वहीं राजराजेश्वरी कला मंच द्वारा पांडव जागर के साथ आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया. दिन के धार्मिक आयोजन में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण और ज्येष्ठ प्रमुख प्रतिनिधि केदार असवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे.
रात्रि जागरण कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि बालेंद्र भंडारी, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख प्रतिनिधि एवं स्थानीय पत्रकार राजेन्द्र रांगड़, जिला पंचायत सदस्य सरिता वर्धन, बिरेन्द्र वर्धन, प्यारे लाल, फार्मासिस्ट भगवान सिंह बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य गणेश नौटियाल, सोहन बटियाटा, आदि श्रद्धालु मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
महाराष्ट्र : गरबा विवाद में सिक्योरिटी गार्ड की चाकू मारकर हत्या, मुख्य आरोपी समेत दो गिरफ्तार
बांग्लादेश की छात्र-नेतृत्व वाली एनसीपी ने 'शापला' चुनाव चिन्ह को लेकर चुनाव आयोग को घेरा
पश्चिम बंगाल: पुरुलिया के स्कूल से महिला का शव बरामद, इलाके में सनसनी
कृषि भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़, किसान इसकी आत्मा: शिवराज सिंह चौहान
वृंदावन: संत प्रेमानंद महाराज की सेहत में गिरावट, सुबह की पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित