कोलकाता, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कोलकाता के उपनगरीय क्षेत्र बारूईपुर स्थित आवासीय परिसर ईडेन मेघबालिका में लगातार तीसरे वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ. पांच दिनों तक चले इस महा उत्सव के दौरान मेघबालिका के निवासियों ने बढ चढ कर देवी की आराधना में भाग लिया.
हर वर्ष की तरह इस बार भी पूरे विधि विधान से मां दुर्गा की आराधना की गई. इस दौरान प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें मेघबालिका निवासियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल एवं सामूहिक नृत्य, गायन, नाटक का मंचन सहित कई प्रकार के कार्यक्रम देखने को मिले. आयोजकों ने बताया कि इस बार परंपरागत पूजा थीम को तरजीह दी गई. इस पूरे आयोजन के दौरान आवासन में रहने वाले लोग एक सूत्र में बंधे नजर आए.
विजयादशमी के दिन सिंदूर खेला और धुनुची नाच में भी आवसन की महिलाओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया. ततपश्चात प्रतिमा विसर्जन के साथ ही इस वृहद आयोजन का समापन हुआ.
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष मधुप
You may also like
IND A vs AUS A: ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तिलक वर्मा ने खेली एशिया कप फाइनल वाली पारी, विकेट की पतझड़ के बीच शतक से चूके
पवन सिंह के कंधे पर शाहाबाद क्षेत्र की 22 सीटों का गणित! जातिगत समाज साधने की सियासत का भोजपुरिया अंदाज
मां ने ही उजाड़ दिया बेटी का` घर दामाद संग हनीमून मनाकर हो गई प्रेग्नेंट तलाक करवा जमाई राजा से कर ली शादी
गुरुग्राम: कादीपुर में प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदार की कमर्शियल प्रॉपर्टी सील
गुरुग्राम: टैंक से लेकर तोप, ड्रोन तक का भारत में ही हो रहा निर्माण: मनोहर लाल