जयपुर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News). Rajasthan में रविवार को करीब आधा दर्जन शहरों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि अन्य स्थानों पर मौसम शुष्क रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक दक्षिण-पूर्वी Rajasthan के कोटा, उदयपुर संभाग और आसपास के जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं पश्चिमी Rajasthan के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
जयपुर में उमस ने किया परेशान
जयपुर में रविवार को छितराए बादल छाए रहे लेकिन धूप भी खिली. उमस और गर्मी से दिनभर आमजन परेशान दिखे.
चित्तौड़गढ़ में सबसे ज्यादा बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शनिवार को पूर्वी Rajasthan में कई स्थानों पर मेघगर्जन और हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई, जबकि कुछ जगह भारी बारिश भी हुई. राज्य में सर्वाधिक वर्षा चित्तौड़गढ़ के भोपालसागर में 85 मिमी दर्ज की गई. रविवार को प्रतापगढ़ के दलोत में आधा इंच बारिश दर्ज हुई. झालावाड़, राजसमंद और सलुम्बर सहित कुछ अन्य स्थानों पर भी बारिश हुई.
बीसलपुर बांध से पानी की निकासी
रविवार को बीसलपुर बांध के दो गेट खोलकर 9,015 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. गेट नंबर 9 को एक मीटर और गेट नंबर 10 को आधा मीटर खोलकर निकासी की गई. इस दौरान त्रिवेणी 3 मीटर पर बह रही थी.
You may also like
इतना गरीब था ये एक्टर, सिर्फ` दूध और केले के लिए बनता था वानर
क्या आप जानते हैं कि आपके` टूथपेस्ट में 'फ्लोराइड' नाम का जो केमिकल है, वह चूहे मारने की दवा में भी इस्तेमाल होता है
20 फीट के अजगर को पकड़ दे रहा था ज्ञान, कुंडलियों में जकड़ा तो छटपटाने लगा, मुजफ्फरनगर में भीड़ ने बचाई जान
स्वालबार्ड ग्लोबल सीड वॉल्ट: भविष्य की खाद्य सुरक्षा का खजाना
Patna Metro News : पटना मेट्रो में चलने का इंतजार खत्म, बिहार सरकार ने कर दिया तारीख का ऐलान