अलवर , 30 अप्रैल . अलवर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के पैतपुर और किशनपुर गांव में बीते तीन दिनों में छह लोगों की मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी. हालांकि मौतों के कारण अलग-अलग रहे, लेकिन अफवाह फैल गई कि यह सभी मौतें जहरीली शराब के सेवन से हुई हैं. इस सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया और बुधवार सुबह प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की एक टीम इन गांवों में पहुंची. टीम में तहसीलदार, मेडिकल टीम, अकबरपुर थाना प्रभारी प्रेमलता वर्मा सहित अन्य अधिकारी शामिल थे.
जांच के बाद अलवर की जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने स्पष्ट किया कि छह मृतकों में से तीन की मौत बीमारियों के कारण हुई है, जबकि बाकी तीन लोगों की मृत्यु शराब की लत और अन्य कारणों से हुई है. मौके पर पहुंचे आबकारी विभाग की अधिकारी अर्चना जेमन ने बताया कि गांवों में जहरीली शराब जैसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. मृतकों के परिजनों से बातचीत की गई और उनके बयान भी दर्ज किए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि तीन लोगों की मौत बीमारी से हुई, एक व्यक्ति ने कीटनाशक पदार्थ का सेवन किया था और दो व्यक्तियों की मौत अत्यधिक शराब पीने से हुई.
गांवों में हुई मौतें —26 अप्रैल को पैतपुर निवासी सुरेश वाल्मीकि (45 वर्ष) की मृत्यु हुई. 27 अप्रैल को किशनपुर निवासी रामकिशोर (47 वर्ष) और पैतपुर निवासी रामु (39 वर्ष) का निधन हुआ. इसके अगले दिन 28 अप्रैल को किशनपुर निवासी लाला राम (60 वर्ष) और भरत (40 वर्ष), तथा पैतपुर निवासी ओमी (60 वर्ष) की मौत हो गई. इन तीन दिनों में हुई छह मौतों से गांव में भय और भ्रम की स्थिति बन गई.
प्रशासन की जांच में यह सामने आया कि सुरेश वाल्मीकि, रामकिशोर और ओमी की मौत बीमारी के कारण हुई थी. भरत की मौत कीटनाशक पदार्थ के सेवन से हुई, लाला राम शराब का आदी था और उसकी मौत हृदयाघात से हुई, जबकि रामु की मृत्यु अत्यधिक शराब पीने के कारण हुई.
प्रशासन की ओर से यह अपील की गई है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें. फिलहाल गांवों में पुलिस और प्रशासन की निगरानी बनी हुई है.
—————
/ मनीष कुमार
You may also like
भतीजी की इज्जत के पीछे पड़ा अपना ही चाचा! कर डाला घिनापा 〥
केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना कराने के फैसले का सपा और कांग्रेस के नेताओं ने किया स्वागत
भारतीय राजदूत ने हज तैयारियों का लिया जायजा, सऊदी अरब में जायरीनों का स्वागत
वक्फ कानून मुस्लिमों के मजहब पर सीधा प्रहार : राशिद अल्वी
मुजफ्फरनगर में आर्य समाज रोड पर मारपीट, विरोध में दुकानदारों ने की मार्किट बंद 〥