वाराणसी, 28 अप्रैल . कानि नज़ुकु आर. बी. मार्शल आर्ट्स अकादमी के तत्वावधान में जिला एवं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का भव्य सम्मान समारोह सोमवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवानपुर के पार्षद अमित सिंह रहे, जबकि अध्यक्षता समाजसेवी अमित राय ने की. दोनों अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर अपने संबोधन में समाजसेवी अमित राय ने कहा कि खेलों के माध्यम से आज देश के युवाओं में आत्मविश्वास और मनोबल में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है. खेल अनुशासन, समर्पण और मानसिक एवं शारीरिक विकास का माध्यम बनकर युवा पीढ़ी को सशक्त बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका है और देश का युवा हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है.
सम्मानित खिलाड़ियों में आर्याही सहगल, धैर्य बरनवाल, वेदांत मिश्रा, देवेंद्र राय, शिवेश शर्मा, आदर्श सिंह, सताक्षी, अक्षर मित्तल, अरनव राय और सूर्यांश सहगल शामिल रहे. साथ ही, कोच आदर्श सोनकर और अदिति सोनकर को भी उनके मार्गदर्शन और उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
समारोह में खिलाड़ियों के अभिभावक प्रभाकर शर्मा, कनक मित्तल, प्रीति सहगल, गौरव सहगल समेत अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे. पूरे आयोजन में उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला.
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
वैभव सूर्यवंशी के पिता हुए भावुक, बोले- रॉयल्स और द्रविड़ का आभार व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं
Hailstorm and Rain Bring Temperature Down by 6°C in Balrampur, Offering Relief from Heat
दिलीप घोष राजनीतिक तौर पर अप्रासंगिक, बयानबाजी उनकी आदत में शुमार : सौगत रॉय
सीएम योगी का फूटा गुस्सा, कहा- 'सपा के नेता का बयान है या फिर पाक प्रवक्ता…'
32वें जन्मदिन पर सिद्धांत चतुर्वेदी ने शेयर की बचपन की तस्वीर, लिखा - 'फर्स्ट स्माइल'