जोरहाट (Assam), 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Assam सरकार व जोरहाट जिला प्रशासन की ओर से तथा जोरहाट वासियों के सहयोग से प्रख्यात गायक दिवंगत जुबीन गर्ग का 13 दिवसीय मांगलिक श्राद्ध कार्यक्रम और श्रद्धांजलि समारोह जोरहाट स्टेडियम में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे राज्य के सांस्कृतिक मामलों, उद्योग, वाणिज्य एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री बिमल बोरा ने जुबीन गर्ग की अस्थि-कलश पर पुष्पांजलि अर्पित कर की.
इस अवसर पर Assam साहित्य सभा, अखिल Assam छात्र संघ, Assam नाट्य सम्मेलन सहित विभिन्न राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में आम लोगों ने दिवंगत कलाकार को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Assamिया समाज के हृदयस्थ कलाकार जुबीन गर्ग ने अपने जीवन का अहम समय जोरहाट में बिताया था. इसलिए स्थानीय लोगों ने सुबह से ही भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अस्थि कलश पर पुष्प चढ़ाए.
कार्यक्रम के दौरान सर्वधर्म प्रार्थना, नाम-प्रसंग, भागवत पाठ और दिहानाम का आयोजन हुआ. शाम को सामूहिक रूप से गीत मायाबिनी के गायन के साथ इस श्रद्धांजलि समारोह का समापन किया गया.
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
पिता के नाम 20988 रन, बेटा 11 गेंद खेलकर भी नहीं खोल सका खाता, मोहम्मद सिराज ने यूं किया चंद्रपॉल के बेटे का शिकार
RBI के 5 बड़े ऐलान: लोन आसान, इकोनॉमी में आएगी तेजी!
सरकार की इन 5 स्कीम में करें अपने पैसों का निवेश, मिलता है 7.5 प्रतिशत की ज्यादा ब्याज दर से रिटर्न, जानें नाम
एनर्जी सेक्टर के इस स्टॉक पर म्यूचुअल फंड्स भी बुलिश, कंपनी ने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए ₹8,175 करोड़ के फंड को दी मंजूरी
लोगों को कुर्सी से हिलने नहीं देती है ऋषभ शेट्टी की फिल्म, लोगों ने बताया 'मास्टरपीस'