Next Story
Newszop

अनुराग ठाकुर ने बस किराया बढ़ोतरी को बताया जनविरोधी, कांग्रेस सरकार पर बोला हमला

Send Push

हमीरपुर, 08 मई . पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा बस किराए में की गई भारी बढ़ोतरी को जनविरोधी करार दिया है. उन्होंने इस फैसले को जनता की जेब पर सीधा डाका डालने वाला बताया.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार द्वारा एचआरटीसी बसों का किराया 15 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है, जो आम लोगों के लिए बड़ा झटका है. साधारण बसों में मैदानी सड़कों पर अब ₹1.60 प्रति किमी और पहाड़ी इलाकों में ₹2.50 प्रति किमी, डीलक्स बसों में मैदानों में ₹1.95 व पहाड़ों में ₹3.10 प्रति किमी, जबकि एसी/सुपर लक्जरी बसों में मैदानों में ₹3.90 और पहाड़ी क्षेत्रों में ₹5.20 प्रति किमी किराया वसूला जा रहा है. यह बढ़ोतरी गरीब व मध्यम वर्ग के लिए भारी पड़ रही है.

उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार आए दिन जनविरोधी फैसले ले रही है और उसकी कार्यशैली पूरी तरह से कुशासन का प्रतीक बन चुकी है. उन्होंने कांग्रेस सरकार को हिमाचल के इतिहास की सबसे निकम्मी सरकार बताया.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनावों के दौरान जो 10 गारंटियां दी थीं, वे आज भी अधूरी हैं. उन्होंने कहा कि महिलाएं ₹1500 प्रति माह की सहायता राशि, किसान ₹2 प्रति किलो गोबर और ₹100 प्रति लीटर दूध, युवा 5 लाख नौकरियों और आम परिवार 300 यूनिट मुफ्त बिजली का इंतजार कर रहे हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मुफ्त सुविधाओं का वादा कर अब उन पर सेस और चार्ज लगाकर वसूली कर रही है. पहले पेट्रोल, डीजल और सीमेंट के दाम बढ़े, अब बस किराए में वृद्धि कर आम आदमी की कमर तोड़ दी गई है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की नाकामियों का नतीजा है कि प्रदेश आज भारी कर्ज के बोझ तले दब चुका है, और सरकार जश्न मनाने में व्यस्त है, जबकि जनता महंगाई से त्रस्त है.

—————

शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now