फिरोजाबाद, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . थाना बसई मौहम्मदपुर व मिशन शक्ति पुलिस टीम ने शिक्षिका से झपटमारी कर मोबाइल छीनने वाले दाे बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पैर में गोली लगने से घायल एक बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है.
अपर Superintendent of Police देहात अनुज चौधरी ने बताया कि 13 सितम्बर को शिक्षिका कु. वन्दना ने थाना बसई मौहम्मदपुर पर शिकायत दी कि काली मोटर साइकिल सवार दाे अज्ञात व्यक्ति स्कूल से लौटते समय सौफीपुर के पास पीछे से झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन ले गए है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी.
उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष बसई मौहम्मदपुर विमलेश कुमार त्रिपाठी Saturday को पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने मिशन शक्ति टीम के साथ इस मामले में वांछित अभियुक्तगण अजब सिंह पुत्र नौरगीलाल व जितेन्द्र पुत्र कंजन सिंह निवासी नगला विहारी थाना एत्मादौला आगरा को पुलिस मुठभेड़ के दौरान ईधोन पुल से पसीने वाले हनुमान जी मन्दिर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है.
एएसपी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त अजब सिंह के पैर में गोली लगने से चोट आयी. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व अभियुक्त जितेन्द्र के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व कुल 03 जिन्दा कारतूस व घटना स्थल से 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है. इसके साथ ही अभियुक्तगण के कब्जे से झपटमारी की घटना में छीना गया शिक्षिका का मोबाइल फोन व 02 अन्य फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुई है. इनके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
अपनों की अनदेखी, गैर और विदेशी माता-पिता ने संवारा अनाथों का भविष्य, बेटों से ज्यादा गोद ली गई बेटियां देखे आंकड़े
सिंधु-सरस्वती सभ्यता की भाषा: क्या हैं इसके अनसुलझे रहस्य?
जुबीन गर्ग की अचानक मौत: एसआईटी ने शुरू की गहन जांच, क्या है सच्चाई?
महिला विश्व कप 2025: श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, रेणुका सिंह के बगैर उतरा भारत
इंदौर के कपड़ा बाज़ार से मुसलमानों को क्यों निकाला जा रहा है?