सरायकेला, 07 नवंबर(Udaipur Kiran) . सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय सभागार में शुक्रवार को दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ महापर्व के दौरान उत्कृष्ट स्वच्छता कार्य करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रशासक रवि प्रकाश ने सफाईकर्मियों, चालकों, पर्यवेक्षकों, राजस्व निरीक्षकों, अभियंताओं और नगर प्रबंधकों को प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया.
उत्कृष्ट कार्य करने वालों में चार चालक, एक सफाई मित्र, तीन वार्ड पर्यवेक्षक, सात वार्ड प्रभारी, दो पेयजल आपूर्ति प्रभारी, दो स्ट्रीट लाइट प्रभारी और पांच वरीय प्रभारी शामिल रहे, जिन्हें उनके समर्पित योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
दुर्गा पूजा से पहले नगर निगम क्षेत्र में व्यापक सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासक के निर्देशानुसार उपनगर आयुक्त और सहायक नगर आयुक्त की अध्यक्षता में जोनवार दलों का गठन किया गया था. इन दलों ने पूजा पंडालों और मंदिरों के आसपास विशेष सफाई, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव, मोहल्लों और घाटों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था जैसी जिम्मेदारियां सफलतापूर्वक निभाईं.
दुर्गा पूजा के बाद काली पूजा, दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर भी नगर निगम की टीमों ने घाटों की सफाई, नदी किनारे स्थायी और कृत्रिम घाटों के निर्माण का कार्य पूजा से लगभग 20 दिन पहले से आरंभ कर दिया था. पूरी प्रक्रिया वरीय पदाधिकारियों की निगरानी में संपन्न हुई, जिससे सभी पर्वों के दौरान स्वच्छता और व्यवस्था बनी रही.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

राफेल vs टाइफून? पाकिस्तान के दोस्त ने किया 95,000 करोड़ का जेट समझौता, एक विमान की कीमत उड़ा देगी होश

Current Affairs: मिनटमैन-III मिसाइल परीक्षण से UN जल संधि तक…देखें इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स

जहर बन गईं राजस्थान की जीवनरेखाएं! सुप्रीम कोर्ट सख्त, 'निर्णायक रुख' अपनाए भजनलाल सरकार

उपचुनाव 2025: तरनतारन और बडगाम में सत्ताधारी पार्टी का इम्तिहान, उमर अब्दुल्ला और भगवंत मान की साख दांव पर

गुरमीत चड्ढा बोले- सिर्फ शॉर्ट-टर्म नतीजों पर फोकस करेंगे तो हाथ से निकल जाएंगे मल्टीबैगर रिटर्न




