सिवनी, 25 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के सिवनी में जिला अधिवक्ता संघ के वर्ष 2025-27 के कार्यकाल हेतु चुनाव प्रक्रिया का आगाज़ हो गया है. चुनाव अधिकारी द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, Saturday से नामांकन फार्म से वितरित किए जा रहे हैं, जिनकी अंतिम जमा तिथि 27 अक्टूबर निर्धारित की गई है. मतदान 8 नवंबर 2025 (Saturday ) को कराया जाएगा तथा उसी दिन मतगणना भी की जाएगी.
चुनाव कार्यक्रम के पहले दिन कुल 16 अधिवक्ताओं ने नामांकन फार्म प्राप्त किए. शाम 5 बजे तक निम्न उम्मीदवारों ने अपने-अपने पदों के लिए नामांकन प्रस्तुत किए.जिनमें अध्यक्ष पद हेतु रितेश आहूजा एवं सुनील कुमार पांडे, उपाध्यक्ष पद हेतु अजय कुमार दुबे, सहसचिव पद हेतु ऋषभपाल सिंह बघेल, कोषाध्यक्ष पद हेतु श्रीराम बघेल, कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु संतोष कुमार साराठे, अमोल चौरसिया, अभिषेक भगत एवं रोहित कुमार बघेल ने फार्म जमा किये है. चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराई जाएगी.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like

मुंबई: मझगांव डॉक पर 27 अक्टूबर को अमित शाह मत्स्य पालकों को सौंपेंगे डीप-सी फिशिंग वेसल्स की चाबी

Mumbai Local: 5110000000 रुपये खर्च, फिर भी 1000 लोग हर साल गवां रहे जान, अब ये कदम उठाने जा रहा मुंबई रेल विकास निगम

अभी अभीः सलमान खान को घोषित किया गया आतंकी-लिस्ट में नाम से मचा हडकंप!

हैदराबाद : केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने 'गौ ज्ञान पुरस्कार' समारोह में गौ रक्षा को बताया जरूरी

टिकट की लाइन लगती है राजस्थान में मिलता है मध्य प्रदेश` में. भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन





