पलवल, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । पलवल जिले में सीआईए पुलिस ने चोरी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है और उनसे चोरी का सामान बरामद करने के लिए पूछताछ जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार शमशाबाद कॉलोनी में वकील नरेश कुमार के घर से लाखों की चोरी की गई थी। वकील और उनकी पत्नी नोएडा में रहते हैं। तीन जुलाई को मामा की मृत्यु के चलते वे बुलंदशहर गए हुए थे। पांच जुलाई को पड़ोसी ने ताले टूटे होने की सूचना दी। घर से सोने के कंगन, दो चैन, अंगूठी, कंठी, लैपटॉप और ढाई लाख रुपये नकद चोरी हुए थे।
सीआईए प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि हवलदार कर्मवीर सिंह की टीम ने इस वारदात में शामिल चार युवकों को दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शेखपुरा निवासी हेमंत, भगतजी कॉलोनी निवासी गौरव, प्रकाश कॉलोनी निवासी अनिल और गीता कॉलोनी निवासी सोनू के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से चोरी का सामान बरामद करने के लिए लगातार पूछताछ की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
You may also like
2026 Volkswagen Tera SUV : स्पोर्टी डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ करेगी मार्केट पर कब्जा
Hyundai Venue EV 2026 : इतनी कम कीमत पर इतने फीचर्स, यकीन करना मुश्किल
Manoj Tiwary On Shreyas Iyer: थम नहीं रहा श्रेयस अय्यर को लेकर बवाल, अब इस पूर्व क्रिकेटर ने चयनकर्ताओं पर फोड़ा बम!
चुराए हुए वोट से बनी सरकार क्या करेगी सेवा?' राहुल गांधी का भाजपा पर तीखा वार
जीवन में दुर्घटनाएं... डरकर रुकना नहीं है, सीएम रेखा गुप्ता ने क्यों किया पिता से मिली सीख का जिक्र