गौतमबुद्ध नगर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के गौतमबुद्ध नगर जिले में बीटा-दो थाना क्षेत्र में संचालित एक ब्यूटी पार्लर के दो कर्मचारियों ने वहां काम सीख रही किशोरी से दुष्कर्म किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
बीटा-दो थाना प्रभारी विनोद कुमार ने Monday को बताया कि इलाके के एक ब्यूटी पार्लर में काम सीख रही किशोरी के परिजनों ने sunday देर रात तहरीर दी थी. जिसमें उन्हाेंने बताया कि बीते दिन वह काम सीखने के लिए ब्यूटी पार्लर गई थी. रास्ते में उसे मुलाकात पार्लर में काम करने वाले रोहन और सैफ मिल गए. उनके बहकावे में आकर वह उनके साथ चली गई और दाेनाें ने एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
उन्होंने किसी मामला न बताने के लिए धमकी दी. घर लौटने पर बेटी ने परिवार को आपबीती सुनाई. इसके बाद परिजनों ने बीती रात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.————-
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
नेपाल के वित्तमंत्री से मुलाकात कर भारतीय राजदूत ने दिया समग्र विकास के सहयोग का आश्वासन
महिला का बैग एयरपोर्ट पर चेक` किया तो उड़े अधिकारियों के होश, चोरी से लेकर जा रही थी 130 जहरीले मेंढक, मच गया हड़कंप
Ayushman Card होने पर भी अस्पताल` वाले नहीं कर रहे मुफ्त में इलाज तो यहां करें शिकायत
इतिहास के पन्नों में 25 सितंबर : 2014 में मेक इन इंडिया पहल की शुरुआत
गरुड़ पुराण के तहत 36 नरक!` हर एक पाप का होता है हिसाब पराई स्त्री से संबंध बनाने वालों को…